Free Fire India: फ्री फायर इंडिया (Free Fire India) के रिलीज को लेकर फैंस का उत्साह बहुत ज्यादा है। इस बैटल रॉयल गेम को खास तौर पर भारत के लिए बनाया जा रहा है और गेम की वापसी पर ढेरों फीचर्स में बदलाव किया जाएगा। खैर, इस आर्टिकल में हम FFI की वापसी पर होने वाले 5 बदलाव पर नजर डालने वाले हैं, जिनके बारे में खिलाड़ियों को जरूर जानना चाहिए।
Free Fire India की वापसी पर होने वाले 5 बदलाव जिनके बारे में खिलाड़ियों को जरूर जानना चाहिए
1) ब्रेक लेने की सुचना दी जाएगी
Free Fire India की वापसी पर खिलाड़ियों को "Take A Break" लेने की सुचना प्रदान की जाएगी। इस फीचर की मदद से ज्यादा समय तक गेम नहीं खेल पाएंगे। अगर खिलाड़ियों के द्वारा समय अवधि को पूरा कर लिया जाएगा, तो कुछ घंटों के लिए गेम लॉक हो सकता है। इस फीचर की मदद से बच्चों की लत भी कम होगी।
2) OTP लेकर वेरिफाई किया जाएगा
गेम की वापसी पर खिलाड़ियों को OTP की मदद से वेरिफाई करना पड़ेगा। उसके बाद ही गेम को खेल पाएंगे। 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को माता-पिता की अनुमति लेकर OTP से वेरिफाई करना पड़ेगा, तब जाकर गेम को लॉगिन कर पाएंगे और फीचर्स का अनुभव उठाते हुए आनंद ले पाएंगे।
3) हर मैच शुरू होने से पहले नकली दुनिया होने का संदेश दिया जाएगा
Free Fire India की वापसी पर खिलाड़ियों को नकली दुनिया होने का संदेश दिया जाएगा। यह फीचर खिलाड़ियों को Battlegrounds Mobile India में देखने को मिल जाता है। इस संदेश में सुचना दी जाती है कि अगर आप किल हो जाते हैं, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप फिर से नए गेम को शुरू करके खेल सकते हैं।
4) पैसे खर्च करने पर पाबंदी
FFI की वापसी पर पैसे खर्च करने पर पाबंदी लगाई जा रही है, क्योंकि छोटे बच्चों ने पहले भी माता-पिता के पेमेंट कार्ड का उपयोग करके ढेरों पैसों का टॉप-अप किया है। इस वजह से डेवलपर्स ने फीचर प्रदान किया है, जिसकी मदद से एक दिन में सिर्फ 6000 भारतीय रूपये का टॉप-अप कर पाएंगे।
5) खराब व्यवहार के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा
Free Fire India की वापसी पर खिलाड़ियों को "Toxicity Reporting Mechanism" का फीचर मिलेगा। इसका उपयोग करके खराब व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ तुरत रिपोर्ट दर्ज कर पाएंगे और डेवलपर्स भी उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लेंगे, जोकि एक फायदेमंद फीचर माना जा रहा है।