Free Fire MAX में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है। इस कैरेक्टर्स को डायमंड्स की मदद से खरीदा जाता है। इसी वजह से हर कोई बेहतर कैरेक्टर्स हासिल करना चाहता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 5 कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जो उतने ज्यादा खास नहीं है।
Free Fire MAX में 5 जबरदस्त कैरेक्टर्स जो उतने ज्यादा उपयोगी नहीं हैं
5) Ford
Ford के पास Iron Will नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से सेफ जोन के बाहर रहते हुए डैमेज कम पड़ता है। हालांकि, ज्यादातर मौकों पर खिलाड़ी पहले ही जोन में आ जाते हैं और इसी वजह से आपको उतना फायदा नहीं मिलता है।
4) Antonio
Antonio कैरेक्टर के पास Gangster's Spirit नाम की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से मैच की शुरुआत में अधिक HP मिलती है लेकिन डैमेज पड़ने पर HP खत्म हो जा जाती है। इसी वजह से कैरेक्टर उपयोगी नहीं है। इसे सिर्फ क्लैश स्क्वाड मोड में ही उपयोग किया जाना चाहिए।
3) Shani
Shani कैरेक्टर के पास Gear Recycle नामा की ताकत है। इस कैरेक्टर की मदद से आर्मर की ताकत रिस्टोर हो जाती है। हालांकि, हर थोड़ी दूर पर आर्मर पड़े हुए मिलते हैं और इसी वजह से आपको इस कैरेक्टर का उतना ज्यादा उपयोग नहीं आएगा।
2) Caroline
Caroline के पास Agility नाम की ताकत है। इससे शॉटगन हाथ में रहेगी तो मूवमेंट स्पीड के मामले में सुधार देखने को मिलेगा। हालांकि, इसको उपयोग करने उतना मतलब नहीं रहेगा क्योंकि इसकी कीमत में कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं।
1) Joseph
Joseph को Free Fire MAX के पास Nutty Movement नाम की ताकत है। डैमेज पड़ने पर मूवमेंट स्पीड में बड़ा सुधार देखने को मिलता है लेकिन इससे बेहतर विकल्प Kelly है और इसे उपयोग करने का कोई अर्थ नहीं है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर थोड़ी अलग हो सकती है।