Free Fire MAX में हर कोई रैंक बढ़ाना चाहता है। इसी वजह से रैंक मैचों में कैरेक्टर्स का काफी बड़ा किरदार रहता है। कुछ ऐसे कैरेक्टर्स हैं जिनसे आपको जबरदस्त तरीके से फायदा मिलेगा वहीं कुछ उतने काम के नहीं रहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिनका Free Fire MAX के रैंक मैचों में उतना इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
नोट: Free Fire भारत में इस समय बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए।
Free Fire MAX में 5 कैरेक्टर्स जिनका रैंक मैचों में बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए
5) Wukong
Wukong कैरेक्टर के पास Camouflage नाम की ताकत है। इससे आप झाडी की तरह बन सकते हैं और आपको ढूँढना मुश्किल रहेगा। हालांकि, एक शॉट लगते ही इसका इफेक्ट खत्म हो जाएगा।
4) Ford
Free Fire MAX में Ford का उपयोग काफी कम मौकों पर आता है। अगर खिलाड़ी जोन के बाहर है तो ही इस कैरेक्टर से फर्क पड़ेगा वरना पूरे मैच में इसका इस्तेमाल नहीं होगा।
3) Kla
Kla कैरेक्टर से मुक्कों द्वारा बेहतर तरीके से लड़ाई की जा सकती है। हालांकि, मैचों में शुरुआत से ही गन मिल जाती है और इस कैरेक्टर की ताकत से उतना फर्क नहीं पड़ता है।
2) Misha
Misha के पास Afterburner नामा की ताकत है। इससे गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है और डैमेज कम पड़ता है। हालांकि, इस कैरेक्टर से गेम में उतना फर्क नहीं पड़ता है।
1) Antonio
Free Fire MAX में Antonio कैरेक्टर उतना खास नहीं माना जा सकता है। इस कैरेक्टर के पास Gangster Spirit नामा की ताकत है। इससे हर मैच की शुरुआत में थोड़ी HP मिलती है लेक्किन डैमेज होने के बाद इसका कोई अर्थ नहीं रहता है। इसी वजह से यह कैरेक्टर उतना खास नहीं है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर थोड़ी अलग रह सकती है।)