Free Fire MAX में Chrono की तरह 5 कैरेक्टर्स जो खिलाड़ियों को इस्तेमाल करने चाहिए

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में Chrono कैरेक्टर को काफी उपयोग किया जाता है। इसकी कीमत 599 डायमंड्स हैं। कुछ ऐसे कैरेक्टर्स हैं जो इतनी ही कीमत में आते हैं और वो Chrono से बेहतर विकल्प रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम Chrono की तरह 5 जबरदस्त कैरेक्टर्स के बारे में बात करने वाले हैं।

Ad

Free Fire MAX में Chrono की तरह 5 कैरेक्टर्स जो खिलाड़ियों को इस्तेमाल करने चाहिए

5) Dimitri

youtube-cover
Ad

ताकत: Healing Heartbeat

Dimitri कैरेक्टर की मदद से आप कुछ सेकंड्स के लिए एक हीलिंग जोन बना सकते हैं। इस जोन की मदद से आप HP में बढ़ोतरी कर सकते हैं और नॉक हुआ खिलाड़ी रिवाइव हो सकता है। Free FIre MAX के स्टोर में इसकी कीमत 599 डायमंड्स हैं।


4) Clu

youtube-cover
Ad

ताकत: Tracing Steps

Clu कैरेक्टर की मदद से आप 70 मीटर के अंदर खड़े हुए खिलाड़ियों की मजगह पता लगा सकते हैं। अगर कोई खिलाड़ी स्क्वाट या प्रोन पोजीशन में है तो फिर आपको इस कैरेक्टर से फायदा नहीं मिलेगा। इस कैरेक्टर की कीमत 499 डायमंड्स हैं।


3) K

youtube-cover
Ad

ताकत: Master of All

K किर्केटर को अलग-अलग तरीकों से उपयोग किया जा सकता है आप यहां EP बढ़ा सकते हैं और फिर दूसरे मोड की मदद से हुए HP में बदल सकते हैं। इस कैरेक्टर की कीमत 599 डायमंड्स हैं।


2) Skyler

youtube-cover
Ad

ताकत: Riptide Rhythm

इस कैरेक्टर के पास Riptide Rhythm नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप 100 मीटर के अंदर मौजूद ग्लू वॉल्स का आसानी से खत्म कर सकते हैं। आपको एक ग्लू वॉल को खत्म करने पर HP मिलती है। इस कैरेक्टर की कीमत 499 डायमंड्स हैं।


1) Wukong

youtube-cover
Ad

ताकत: Camouflage

Wukong में Free Fire MAX में काफी उपयोग किया जाता है। इस कैरेक्टर की मदद से आप झाडी में बदल जाते हैं और आपकी मूवमेंट स्पीड 20% तक कम हो जाती है। इस कैरेक्टर का कूलडाउन ज्यादा है और इसी वजह से आपको लगातार इंतजार करना पड़ता है। इस कैरेक्टर की कीमत 499 डायमंड्स हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। कैरेक्टर्स की पसंद सभी के लिए अलग-अलग रह सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications