Free Fire MAX में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व रहता है क्योंकि इसकी ताकत से मैचों के दौरान आपको फायदा मिलता है। इन कैरेक्टर्स के पास अनोखी ताकत रहती है और फाइट्स के दौरान ताकत का इस्तेमाल किया जा सकता है। क्लैश स्क्वाड मोड बहुत लोग खेलते हैं और इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 5 सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे जिनका इस्तेमाल क्लैश स्क्वाड मोड में किया जा सकता है।
Free Fire MAX में 5 कैरेक्टर्स जो क्लैश स्क्वाड मोड में बिल्कुल काम के नहीं हैं
1) Notora
ताकत: Racer's Blessing
Notora के पास Racer's Blessing नाम की ताकत है। इसकी मदद से आप गाड़ी में बैठकर अपनी और अपने दोस्तों की HP बढ़ा सकते हैं। हालांकि, क्लैश स्क्वाड मोड में गाड़ी का इस्तेमाल ही नहीं होता है और इसी वजह से यह कैरेक्टर काम नहीं है।
2) Misha
ताकत: Afterburner
इस कैरेक्टर के पास Afterburner नाम की टकट है। इसकी मदद से गाड़ी के अंदर बैठने पर ज्यादा डैमेज नहीं पड़ता। Notora की तरही Misha का क्लैश स्क्वाड मोड में कोई फायदा नहीं है।
3) Ford
ताकत: Iron Will
Ford के पास Iron Will नाम की ताकत है। इसकी मदद से जोन के बाहर रहने पर डैमेज कम पड़ता है। हालांकि, क्लैश स्क्वाड मोड में इसका उपयोग करने से कोई फायदा नहीं होगा।
4) Wolfrahh
ताकत: Limelight
Wolfrahh की Limelight ताकत से हेड और पैरों पर डैमेज कम हो जाता है। हालांकि, यह क्लैश स्क्वाड मोड में उतना फायदा नहीं कराता है
5) Rafael
ताकत: Dead Silent
Rafael कैरेक्टर के पास अच्छी ताकत है और इसे उपयोग करके आप मार्क्समैन या स्नाइपर गन्स में साइलेंसिंग इफेक्ट डाल सकते हैं। हालांकि, यह क्लैश स्क्वाड मोड के लिए उपयोगी नहीं हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग रह सकती है।