Free Fire Max में 5 शानदार इमोट्स के विकल्प

5 शानदार इमोट्स (Image via Garena)
5 शानदार इमोट्स (Image via Garena)

EMOTES : Free Fire Max में गेम के अंदर लैजेंड्री और रेयर इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं। ये इमोट्स सिमित समय के लिए शामिल होते हैं। गेमर्स इवेंट में भाग लेकर कॉस्मेटिक और रेयर इनाम भी प्राप्त कर सकते हैं। स्टोर सेक्शन में खिलाड़ियों को अनेक इमोट्स के विकल्प मिल जाते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 5 शानदार इमोट्स के विकल्प नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max में 5 शानदार इमोट्स के विकल्प

5) Sii!

Sii!इमोट (Image via Garena)
Sii!इमोट (Image via Garena)

कीमत : 199 डायमंड्स

Free Fire Max में Sii! रेयर इमोट है जिसे कोलैबोरेशन क्रिसियानो रोनाल्डो दिसंबर 2020 में जोड़ा गया था। इस इमोट को टॉप-अप करके प्राप्त कर सकते थे। इसका VFX पुर्तगाल स्टार आइकोनिक उत्साह है।


4) Top DJ

Top DJ इमोट (Image via Garena)
Top DJ इमोट (Image via Garena)

कीमत : 599 डायमंड्स

गेम के अंदर Top DJ इमोट सबसे आकर्षित है जिसे DJ Alok कैरेक्टर पर प्रस्तुत किया गया है। ये खिलाड़ियों का सबसे फेवरेट है। इसका एनीमेशन DJ पर आधारित है जो हाथ में माइक को होलक करके सॉन्ग गाता दिखाई देता है।


3) Doggie

Doggie इमोट (Image via Garena)
Doggie इमोट (Image via Garena)

कीमत : 599 डायमंड्स

गेम के अंदर Doggie इमोट सबसे ओल्ड है। ये खिलाड़ियों को काफी पसंद आता है। इस इमोट को डेवेलपर ने अनेक पार्टी में जोड़ा गया था। इसका एनीमेशन कैरेक्टर के सामने Sibha पेट डांस करता हुआ दिखाई देता है। ये ब्राजीलियन मीम पर आधारित है।


2) Mythos Four

Mythos Four (Image via Garena)
Mythos Four (Image via Garena)

कीमत : 599 डायमंड्स

गेम के अंदर Mythos Four इमोट को डेवेलपर ने 2021 में जोड़ा गया था। इस इमोट को डायमंड्स के आधार पर खरीद सकते थे। ये कैरेक्टर तलवार का उपयोग करके खास एनीमेशन शो है।


1) Waiter Walk

Waiter Walk (Image via Garena)
Waiter Walk (Image via Garena)

कीमत : 599 डायमंड्स

Free Fire Max में Waiter Walk स्टोर का सबसे खास इमोट है। इस इमोट का अनोखा सेलिंग पॉइंट है। ये इमोट दो सिशेस पर पर बैलेंस करता है। इस इमोट को 599 डायमंड्स में खरीद सकते थे।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment