Free Fire Max में 5 बढ़िया ग्लू वॉल स्किन्स, जिन पर डायमंड्स खर्च करना उचित है

5 बढ़िया ग्लू वॉल स्किन्स (Image via Garena)
5 बढ़िया ग्लू वॉल स्किन्स (Image via Garena)

Gloo Wall : Free Fire Max में Gloo Wall ग्रेनेड खिलाड़ियों का सबसे फेवरेट यूटिलिटी है। इस यूटिलिटी का इस्तेमाल करके खुद का बचाव और आक्रामक गेम खेल सकते हैं। यूटिलिटी का पहला कार्य होता है कि मुश्किल अवस्था गेमर की सुरक्षा करें।

youtube-cover

हालांकि, गरेना के डेवेलपर समय को मध्ये नजर रखते हुए यूटिलिटी की अनोखी और आकर्षित स्किन जोड़ते रहते हैं। अभी तक इवेंट और कोलेब के जरिये रेयर और लैजेंड्री स्किन को देखा है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में 5 बढ़िया ग्लू वॉल स्किन्स, जिन पर डायमंड्स खर्च करना उचित है, चर्चा करने वाले हैं।


Free Fire Max में 5 बढ़िया ग्लू वॉल स्किन्स, जिन पर डायमंड्स खर्च करना उचित है

1) Kitsune Kami

Kitsune Kami (Image via Garena)
Kitsune Kami (Image via Garena)

Free Fire Max में गेम के अंदर Kitsune Kami ग्लू वॉल स्किन सबसे सुंदर है। ये 19 जनवरी 2023 को गेम का हिस्सा बनी थी। ये इवेंट 23 जनवरी 2023 तक रनिंग पर है, लेकिन ग्लू वॉल 25 जनवरी तक गेम का हिस्सा है।

गेमर्स डायमंड्स खर्च करके लॉक को ओपन कर सकते हैं। डायमंड्स खर्च करने की सीरीज है। 9 से शुरू होगी और 399 डायमंड्स तक चलने वाली है।


2) Color Vibes

Color Vibes (Image via Garena)
Color Vibes (Image via Garena)

Free Fire Max में गेम के अंदर कलरफुल स्किन हर कोई पसंद करता है। ये स्किन काफी अनोखी तरह से डिजाइन की जाती है। ये स्किन गेमर्स 399 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। ये स्पीकर के आधार पर बनाई गई है।


3) Stormbringer

Stormbringer (Image via Garena)
Stormbringer (Image via Garena)

Dragon थीम स्किन को डेवेलपर ने Azure Dragon टॉप-अप इवेंट 2021 में जोड़ी थी। ये ग्रीन और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन से बनाई गई है। ये 599 डायमंड्स के आधार पर जोड़ी गई थी।


4) Spikey Spine

Spikey Spine (Image via Garena)
Spikey Spine (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर Spikey लुक सबसे खास है। ये स्किन Spine Punk टॉप-अप इवेंट 2020 में जोड़ी गई थी। इस स्किन को 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।


5) Glo Technica

Glo Technica (Image via Garena)
Glo Technica (Image via Garena)

गेम के अंदर Teck Guru टॉप-अप इवेंट में अनोखी स्किन को जोड़ी गई थी। ये खिलाड़ियों को आकर्षित करती है। इसे पिंक और पर्पल कॉम्बिनेशन से बनाया जाता है। गेमर्स 599 डायमंड्स में स्किन को खरीद सकते थे।

नोट : ग्लू वॉल की स्किन लेखक के आधार पर है।

Edited by Sawan E-Sports