Free Fire में कई सारे खास कैरेक्टर्स है और इन कैरेक्टर्स की वजह से गेम में आपको काफी फायदा हो सकता है। इस समय यहां 35 कैरेक्टर्स है और आप गोल्ड कोइंस या डायमंड्स की वजह से धीरे-धीरे कैरेक्टर्स को खोल सकते हैं। हालांकि, Free Fire में गोल्ड कोइंस आसानी से मिल जाते हैं और आप इनसे कैरेक्टर खरीद सकते हैं
Free Fire में 5 कैरेक्टर्स जिन्हें हासिल करना काफी ज्यादा आसान है
#1 Ford

Ford को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है। इसकी मदद से आप सेफ जोन के बाहर डैमेज को 4% तक कम कर सकते हैं।
#2 Kelly

Kelly को Free Fire के कुछ सबसे पुराने कैरेक्टर्स में से एक माना जा सकता है। खिलाडी इस कैरेक्टर को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स की मदद से हासिल कर सकते हैं। इसकी ताकत डैश है और आपकी स्पीड 1% बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Free Fire के 5 सबसे बेहतर कैरेक्टर्स जिन्हें कम आंका जाता हैं
#3 Olivia

Olivia को Free Fire के इन-गेम स्टोर से 199 डायमंड्स या 2000 गोल्ड कोइंस में हासिल किया जा सकता है। Olivia की ताकत हीलिंग टच है। जब भी आप किसी प्लेयर को रिवाइव देंगे तो आपको एक्स्ट्रा 6HP मिलेगी।
#4 Nikita

Nikita को 2000 गोल्ड कोइंस या 199 डायमंड्स में हासिल किया जा सकता है। इस कैरेक्टर की मदद से आप SMGs को 4% तेजी से रीलोड कर सकते हैं।
#5 Paloma

Paloma कैरेक्टर 8000 गोल्ड कोइंस में उपलब्ध है। ऊके पास बिना जगह लिए AR की 30 या उससे ज्यादा एमो रखने की ताकत है।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में 5 सबसे बेकार कैरेक्टर्स जिन्हें खिलाडियों को बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए