Free Fire की तरह 5 बढ़िया क्रॉस-ट्रेनिंग गेम्स जो खिलाड़ियों की गेमिंग स्किल्स बड़ा सकते हैं

क्रॉस-ट्रेनिंग गेम्स के विकल्प (Image via Garena)
क्रॉस-ट्रेनिंग गेम्स के विकल्प (Image via Garena)

GAMES : Free Fire Max विश्व का लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। हालांकि, शुरुआत में फ्री फायर के अंदर बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। क्योंकि, लगातार बूयाह और शानदार प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों की स्किल्स भी प्रो प्लेयर्स की तरह होनी चाहिए। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 5 बढ़िया क्रॉस-ट्रेनिंग गेम्स जो खिलाड़ियों की गेमिंग स्किल्स बड़ा सकते हैं, नजर डालने वाले हैं।


Free Fire की तरह 5 बढ़िया क्रॉस-ट्रेनिंग गेम्स जो खिलाड़ियों की गेमिंग स्किल्स बड़ा सकते हैं

5) Cyber Hunter

youtube-cover

Cyber Hunter खिलाड़ियों को शानदार फीचर्स ऑफर करता है। इस टाइटल में खिलाड़ियों को बढ़िया ग्राफिक्स और आइटम्स के विकल्प मिलते हैं जिसकी मदद से दुश्मनों को एलिमिनेट किया जा सकता है।

गेमर्स पसंदीदा मोड्स में जाकर स्किल्स को इम्प्रूव कर सकते हैं। इस गेम को खेलने के लिए नीचे रिक्वायरमेंट दी गई है:

  • एंड्रॉइड डिवाइस : कम-से-कम 2GB RAM और Android 5.1 या उससे ज्यादा
  • iOS devices: कम-से-कम 2GB RAM और iOS 9.0 या उससे ज्यादा

4) PUBG New State Mobile

youtube-cover

PUBG New State Mobile गेम को Krafton के द्वारा डेवलप किया गया है। ये शानदार Free Fire बैटल रॉयल का अनुभव प्रदान करता है। इसका ग्राफिक्स काफी आकर्षित करने वाला है और इसमें ताकतवर हथियार के विकल्प मिल जाते हैं। इस गेम को खेलने के लिए नीचे रिक्वायरमेंट दी गई है:

  • एंड्रॉइड डिवाइस : Android 6.0 Marshmallow और उससे ज्यादा, 64-bit processor (किसी भी न्यू जेनेरशन का प्रोसेसर जैसे Qualcomm, MediaTek, Exynos, or Unisoc), और 2GB RAM
  • iOS डिवाइस : iOS 13.0 और later on your iPhone और iPod touch, iPadOS 13.0 or later on your iPad.

3) Knives Out

youtube-cover

Knives क्रॉस-ट्रेनिंग गेम है जिसे गेमर्स खेलकर स्किल्स को काफी बेहतर कर सकते हैं। ये गेम खेलने के बाद में Free Fire के भीतर काफी कॉन्फिडेंस नजर आएंगे। इस गेम को खेलने के लिए नीचे रिक्वायरमेंट दी गई है:

  • एंड्रॉइड डिवाइस : कम-से-कम 2GB RAM और Android 5.1 या उससे ज्यादा
  • iOS devices: कम-से-कम 2GB RAM and iOS 9.0 या उससे ज्यादा

2) COD Mobile

youtube-cover

COD Mobile एक क्रॉस-ट्रेनिंग लोकप्रिय बैटल रॉयल टाइटल है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल डिवाइस पर खेला जाता है। इस गेम को खेलने के लिए नीचे रिक्वायरमेंट दी गई है:

  • एंड्रॉइड डिवाइस : कम-से-कम 2GB RAM और या उससे ज्यादा
  • iOS डिवाइस : कम-से-कम 2GB RAM और iOS 9.0 या उससे ज्यादा

1) PUBG Mobile

youtube-cover

PUBG Mobile दुनिया का प्रसिद्ध गेम है जिसे करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल और पीसी पर खेला जाता है। ये क्रॉस-ट्रेनिंग गेम है। इस गेम को खेलने के लिए नीचे रिक्वायरमेंट दी गई है:

  • एंड्रॉइड डिवाइस : Android 6.0 Marshmallow और उससे ज्यादा, 64-bit processor (किसी भी न्यू जेनेरशन का प्रोसेसर जैसे Qualcomm, MediaTek, Exynos, or Unisoc), और 2GB RAM
  • iOS डिवाइस : iOS 13.0 or later on your iPhone and iPod touch, iPadOS 13.0 or later on your iPad.
Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications