Garena Free Fire विश्व का सबसे प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है, जिसे खिलाड़ियों के द्वारा एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इन-गेम स्टोर सेक्शन में कुल 40 कैरेक्टर्स के विकल्प मौजूद है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही Free Fire में Skyler कैरेक्टर को जोड़ा गया है। यह एक्टिव एबिलिटी वाला ताकतवर कैरेक्टर है जिसे खरीदने के लिए 5 बड़े कारण बताने वाले हैं।
Free Fire में Skyler कैरेक्टर को खरीदने के 5 बड़े कारण
#1 - Skyler की ताकत
Free Fire के अंदर Skyler कैरेक्टर में एक्टिव एबिलिटी मौजूद है जिसे रिप्टाइड रिथम नाम से जानते हैं। यह कैरेक्टर लेवल 1 पर 50 मीटर के अंदर मौजूद ग्लू वॉल को आसानी से तोड़ सकता है। इसका कुल डाउन समय 60 सेकंड्स का है। इसके आलावा ग्लू वॉल को तोड़ने पर प्लेयर की HP बढ़ती है।
#2 - अग्रेसिव खिलाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प
अग्रेसिव प्लेयर्स के लिए Skyler कैरेक्टर बेहतर विकल्प है। इसे क्लासिक और क्लैश स्क्वाड रैंक मोड के लिए उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि यह आसानी से ग्लू वॉल को तोड़कर दुश्मन को नॉक कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों Free Fire के रैंक मोड में K कैरेक्टर का उपयोग करना चाहिए
#3 - क्लैश स्क्वाड मोड में फायदा
क्लैश स्क्वाड मोड के लिए Skyler कैरेक्टर सबसे ताकतवर है। इसके आलावा यह क्लोज रेंज की फाइट में आसानी से दुश्मनों को मार देता है। यह पेट आसानी से आस-पास के ग्लू वॉल को तोड़ देता है और HP बढ़ाता है।
#4 - रश करने में बेहतर कैरेक्टर
दुश्मन पर डायरेक्ट रश करने के लिए Skyler कैरेक्टर शक्तिशाली है। क्योंकि दुश्मन अगर ग्लू वॉल का कवर बनाता है तो आसानी से Skyler डैमेज देकर तोड़ सकता है। इसके आलावा टीममेट्स के लिए फायदेमंद भी होता है, जो HP बढ़ाने के साथ रिवाईव करने में भी सहायता प्रदान करता है।
#5 - स्किल कॉम्बिनेशन
स्किल कॉम्बिनेशन के लिए Skyler सबसे बेहतर कैरेक्टर है, जो एक्स्ट्रा HP प्रदान करता है। जैसे Antonio और Shirou के साथ HP बढ़ाता है जो खिलाड़ियों के लिए काफी फायदे वाली बात है।
Skyler की कीमत:- Free Fire में स्टोर सेक्शन से Skyler कैरेक्टर को 499 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
ताकत:- रिप्टाइड रिथम
ये भी पढ़ें:- Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड में Hayato कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 शानदार विकल्प