Guide : Garena Free Fire दुनिया का सर्वाइवल शूटर बैटल रॉयल गेम है जिसे एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर खेला जाता है। इस टाइटल की मैसिव फैन फॉलोविंग है। गेम के अंदर खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स मिलते हैं। जैसे कैरेक्टर्स, गन स्किन, ग्लू वॉल और ऑउटफिट आदि।
हालांकि, ग्राउंड पर दुश्मनों को मूवमेंट के आधार पर हेडशॉट लगाना बेहतरीन विकल्प माना जाता है। खैर, इस आर्टिकल में हम ज्यादा-से-ज्यादा शॉट मारने के लिए टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं।
नोट : ये आर्टिकल राइटर की सलाह के आधार पर है।
Free Fire Max में ज्यादा-से-ज्यादा हेडशॉट मारने के लिए 5 बढ़िया टिप्स और ट्रिक्स
1) HUD सेटिंग को कस्टमाइज करने की पहली प्राथमिकता
गेम के अंदर HUD (हेड-अप-डिस्प्ले) सबसे जरूरी और बेसिक सेटिंग है। ये खिलाड़ियों के मूवमेंट, ऐम, प्रदर्शन, एक्शन और फाइट में इस्तेमाल होती है। गेमर्स HUD सेटिंग को कस्टमाइज करके बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।
2) शानदार सेंसिटिविटी और हाई FPS
Free Fire Max में बढ़िया प्रदर्शन और कैरेक्टर को हैंडल करने के लिए शानदार सेंसिटिविटी सेट कर सकते हैं। हालांकि, बढ़िया ऐम एडजस्ट करने के लिए खिलाड़ियों को संवेदनशील सेंसिटिविटी का यूज करना पसंद करते है। इसके अलावा गेमर्स FPS को सबसे उच्च स्तर पर रखे।
3) पैटर्न सीखकर काउंटर रेकोईल करें
गेमर्स स्नाइपर और मार्क्समैन राइफल का की तरह AR, SMG और LMG में भी बढ़िया हेडशॉट स्कोर लेना चाहते हैं। तो खिलाड़ियों को ट्रेनिंग अभ्यास में जाकर रेकोईल पैटर्न को सीखना पड़ेगा। हर गन्स का अलग-अलग रेकोईल होता है। इस वजह से खिलाड़ी हेडशॉट नहीं ले पाते हैं।
4) हेडशॉट का समय सही होना चाहिए
Free Fire Max में गेमर्स जब स्नाइपर का इस्तेमाल करते हैं। वो एनिमि की मूवमेंट स्पीड के आधार पर हेडशॉट का जज करते हैं। अगर AR, LMG और SMG में भी खिलाड़ियों को शानदार हेडशॉट स्कोर प्राप्त करना है। उन्हें समय के आधार पर शॉट लेना होना। इसमें महारत हासिल करने के लिए ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास कर सकते हैं।
5) वन-टैप ड्रैग हेडशॉट का अभ्यास करें
गेम के अंदर वन-टैप ड्रैग हेडशॉट प्रोफेशनल खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है। इसमें महारत हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को काफी अभ्यास करना होगा। गेमर्स को स्पीड में मूव होकर जंप के साथ में लैंड होते हुए ड्रैग शॉट मारना होता है। ये टेक्निक प्लेयर्स सिख जाते हैं, तो बूयाह आसानी से हो जाएगा।