Free Fire MAX में हर कोई डायमंड्स हासिल करना चाहता है। डायमंड्स की मदद से ढेरों चीज़ें खरीदी जा सकती है। डायमंड्स पैसे खर्च करने पर मिलते हैं लेकिन कुछ तरीके हैं जिनसे मुफ्त में डायमंड्स हासिल किए जा सकते हैं।
Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स पाने के 5 सबसे बढ़िया तरीके
5) गिवअवे और कस्टम रूम्स
अगर Free Fire MAX में आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपनी स्किल्स अच्छी है तो फिर आप कस्टम रूम्स खेल सकते हैं। कई सारे स्ट्रीमर्स, युट्यूबर्स और अन्य क्रिएटर्स कस्टम रूम मत्छन का आयोजन करते हैं। आप इनमें हिस्सा लेकर बड़ा इनाम जीत सकते हैं।
4) रिडीम कोड्स
Free Fire MAX के डेवलपर्स समय-समय पर रिडीम कोड्स लाते हैं। इन कोड्स का उपयोग करके खिलाड़ी कई इनाम पा सकते हैं। इन कोड्स में अमूमन आयटम्स रहते हैं लेकिन कई बार डायमंड्स भी इनाम के रूप में निकलते हैं।
3) Poll Pay
GPT ऐप्स को काफी पसंद किया जाता है क्योंक यहां सर्वे समेत अन्य टास्क करने पर पॉइंट्स मिलते हैं। उनकी मदद से गिफ्ट कार्ड या अकाउंट में सीधा पैसा हासिल किया जा सकता है। बाद में उन पैसों को खर्च करके डायमंड्स खरीदे जा सकते हैं।
2) Booyah
Booyah असल में Garena की ऐप है जहां खिलाड़ी स्ट्रीम्स कर सकते हैं या फिर वीडियो डाल सकते हैं। यहां लगातार इवेंट्स आते हैं और इनमें हिस्सा लेकर खिलाड़ी इनाम हासिल कर सकते हैं। कई बार यहां डायमंड्स भी गिफ्ट किए जाते हैं।
1) Google Opinion Rewards
Free Fire MAX में मुफ्त डायमंड्स पाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प Google Opinion Rewards ऐप रहेगा। आप यहां आसान सर्वे पूरे करते हुए प्ले कैडिट्स कमा सकते हैं बाद में उन्हें रिडीम करते हुए डायमंड्स खरीद सकते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में बताए गए टास्क आसान नहीं है और इसमें आपको मेहनत करनी होगी। कुछ क्लिक्स में डायमंड्स पाना मुश्किल है।