Free Fire MAX में इमोट्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इमोट्स को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। गेम में कई सारे इमोट्स मौजूद है और कुछ ऐसे इमोट्स है जिन्हें इस समय हर कोई हासिल करना चाहते हैं।
Free Fire MAX में 5 सबसे ज्यादा लेजेंड्री इमोट्स जिन्हें 2022 में खिलाड़ी हासिल करना चाहते हैं
5) I Heart You इमोट
I Heart You इमोट को काफी पसंद किया जाता है। असल में यह इमोट माँ की सम्मान देने से जुड़ा है और इसी वजह से इस इमोट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह इमोट हमेशा ही फैंस को याद रहेगा और इसी वजह से सभी इसे अब खरीदना चाहते हैं।
4) Doggie इमोट
Doggie इमोट को Free Fire MAX के सबसे अच्छे इमोट्स में गिना जा सकता है। यह अगस्त 2020 में इमोट पार्टी के दौरान लाया गया था। यह इमोट काफी अच्छा लगता है और कई लोग इसे हासिल करने की कोशिश करते हैं।
3) Pirate's Flag इमोट
Pirate's Flag इमोट इस लिस्ट में आना डिजर्व करता है। इस इमोट को Pirate टॉप अप इवेंट में लाया गया था जो मार्च 2020 में आया गया था। यह इमोट काफी ज्यादा कम लोगों के पास है।
2) Flower of Love इमोट
Flower of Love इमोट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह आसानी से गेम के सबसे फेमस इमोट्स में से एक है। इस इमोट में कैरेक्टर घुटने पर बैठकर गुलाब का फूल देता है।
1) FFWC Throne इमोट
Free Fire World Cup के दौरान FFWC Throne इमोट को लाया गया था। यह इमोट काफी अनोखा है और इसमें कैरेक्टर एक सिंहासन पर बैठता है और यह देखने में काफी मजेदार लगता है।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद इमोट्स को लेकर अलग रहती है। साथ ही इस समय भारत में Free Fire बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन ट्राय करना चाहिए।