Free Fire MAX में लेवल से पता चलता है कि खिलाड़ी के पास कितना अनुभव है। हर कोई अपनी लेवल बढ़ाना चाहता है लेकिन ज्यादातर लोग काफी समय लगा जेते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 टिप्स पर नजर डालेंगे जिससे जल्दी लेवल बढ़ाई जा सकती है।
Free Fire MAX में जल्दी लेवल बढ़ाने के लिए 5 सबसे अहम टिप्स
1) हर मैच के अंत तक सर्वाइव करें
EXP असल में मैच में सर्वाइवल और किल्स पर निर्भर रहती है। किल्स करने से जल्दी मुकाबले से बाहर होने के चांस बढ़ जाते हैं। इसी वजह से आपको अंत तक बचे रहना चाहिए और इससे जरूर फायदा मिलेगा।
2) आपको रैंक मैच खेलने चाहिए
कई लोग अलग-अलग मोड्स खेलते हैं लेकिन उसमें लेवल तेजी से नहीं बढ़ती है। इसी वजह से ज्यादा EXP पाने के लिए Free Fire MAX में बैटल रॉयल मोड खेलना अच्छा विकल्प रहेगा। रैंक मैच होने की वजह से आप ज्यादा सर्वाइव करेंगे और अंत तक बचे रहने से EXP मिलेंगे।
3) EXP बूस्टर कार्ड का इस्तेमाल करें
EXP कार्ड्स की मदद से Free Fire MAX में जल्दी लेवल बढ़ाई जा सकती है। EXP कार्ड लगाने के बाद मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में EXP डबल हो जाती है और फिर 50% तक सुधार होता है। आपको इनका उपयोग करना चाहिए।
4) डैमेज जोन में मेड़कीट्स की ट्रिक
ज्यादा EXP पाने के लिए खिलाड़ियों को कई मेड़कीट्स उठानी चाहिए और सेफ जोन से बाहर जाकर हेल्थ लगानी चाहिए। खुद को डैमेज करके हेल्थ लगाने से EXP पॉइंट्स में सुधार होता है।
5) कैरेक्टर्स की ताकत सही होनी चाहिए
Free Fire MAX में कैरेक्टर के पास हीलिंग की ताकत रहती है और इससे आप अंत तक सर्वाइव कर सकते हैं। इस चीज़ में Alok, K, Skyler, Dimitri और Jota समेत कई कैरेक्टर आपकी मदद करेंगे।
नोट: इस आर्टिकल में लेवल बढ़ाने को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। हर किसी का खेलने का तरीका अलग रहता है।