Free Fire में कैरेक्टर्स की मदद से आप गेम में बेहतर प्रदर्शन कर कस्ते हैं। खास ताकतों से आपके गेमप्ले पर असर पड़ता है। डायमंड्स की मदद से आप कैरेक्टर्स खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 सबसे अच्छे Free Fire कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे और उनकी कीमतों पर भी नजर डालेंगे।
Free Fire में 5 सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स के विकल्प और उनकी कीमत
1) DJ Alok
ताकत: Drop the Beat
कीमत : 599 डायमंड्स
DJ Alok की ताकत से आप कुछ सेकंड्स तक HP बढ़ा सकते हैं और मूवमेंट स्पीड भी बढ़ती है। इसके अलावा कूलडाउन भी कम है। इसे बेहतर विकल्प माना जाता है।
2) Chrono
ताकत: Time Turner
कीमत: 599 डायमंड्स
Chrono की ताकत कम हो गई है लेकिन अभी भी यह कैरेक्टर आपके लिए फायदेमंद रह सकता है। इससे डैमेज रुकता है और मूवमेंट स्पीड में भी बड़ा फायदा होता है।
3) K
ताकत: Master of All
कीमत: 599 डायमंड्स
K के पास दो अलग-अलग मोड्स है। आपको EP बढ़ाने में मदद मिलती है और इसका कूलडाउन भी काफी ज्यादा कम रहता है। इससे खिलाड़ियों को फायदा जरूर होता है।
4) Wukong
ताकत: Camouflage
कीमत: 499 डायमंड्स
Wukong को क्लैश स्क्वाड मोड द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इससे आप एक बुश बन जाते हैं और 15 सेकंड्स तक रहता है। हालांकि, विरोधियों द्वारा हमला करने के बाद यह इफेक्ट हट जाता है। इस कैरेक्टर का कूलडाउन 200 सेकंड्स है।
5) Skyler
ताकत: Riptide Rhythm
कीमत: 499 डायमंड्स
Skyler की मदद से आप ग्लू वॉल्स को तबाह कर सकते हैं। साथ ही ग्लू वॉल फूटने पर HP में फायदा होगा। इस वजह से यह कैरेक्टर खास और उपयोगी है।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग रह सकती है।)