Free Fire में कैरेक्टर्स का काफी महत्व है। अगर आप क्लैश स्क्वाड मोड खेलते हैं तो फिर कैरेक्टर्स का सही तरह से इस्तेमाल करने पर आपके गेमप्ले में सुधार देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड के लिए सबसे अच्छे कैरेक्टर्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड के लिए 2021 में 5 सबसे जबरदस्त कैरेक्टर्स
#1 DJ Alok (ताकत - Drop The Beat)
DJ Alok के पास Drop the Beat नाम की ताकत है। इससे आप कुछ सेकंड्स के लिए HP हासिल कर हैं। साथ ही मूवमेंट स्पीड भी बढ़ती। इस कैरेक्टर से आपके साथियों को भी मदद मिल सकती है।
#2 Kapella (ताकत - Healing Song)
Kapella के पास Healing Song नाम की ताकत है। इससे आप हीलिंग आयटम्स और स्किल्स के इफेक्ट को 10% तक बढ़ा सकते हैं। साथियों का HP भी 20% तक कम होता है।
#3 Chrono (ताकत - Time Turner)
Chrono के पास Time Turner नाम की ताकत है। इससे आप डैमेज को रोक सकते हैं और अपनी मूवमेंट स्पीड बढ़ा सकते हैं। आपको क्लैश स्क्वाड मोड में फाइट्स के दौरान इस कैरेक्टर से काफी मदद मिलेगी।
#4 Jai (ताकत - Raging Reload)
Jai के पास Raging Reload नाम की ताकत है। अब यह कैरेक्टर स्टोर में नहीं है लेकिन जिन खिलाड़ियों के पास यह पहले से उपलब्ध है, उन्हें इससे फायदा मिल सकता है। गन की रिलोडिंग स्पीड बढ़ जाती है और फाइट्स के दौरान आप विरोधियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
#5 Luqueta (ताकत - Hat Trick)
Luqueta के पास Hat Trick नाम की ताकत है। आप इसकी ताकत से हर किल पर 8 HP बढ़ा सकते हैं। सबसे ज्यादा लेवल पर 35 बढ़ा सकते हैं। क्लैश स्क्वाड मोड में आक्रमक खिलाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प ह।
(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद कैरेक्टर्स को लेकर अलग-अलग रह सकती है।)