Free Fire में 5 जबरदस्त गन कॉम्बिनेशन्स जिनसे आपको रैंक मोड में फायदा मिलेगा

image via ff.garena.com
image via ff.garena.com

Free Fire में हर कोई अपनी रैंक बढ़ाना चाहता है। हालांकि, ज्यादातर लोग सफल नहीं होते हैं। अगर आपके पास बेहतर गन्स नहीं होगी तो आपको फाइट्स जीतने में मदद नहीं मिलेगी। ऐसे में गन्स का काफी महत्व है। ऐसे में अगर आपके पास बेहतर गन कॉम्बिनेशन होगा तो आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।


Free Fire में 5 जबरदस्त गन कॉम्बिनेशन्स जिनसे आपको रैंक मोड में फायदा मिलेगा

#1 - Scar + MP40

Image via Imageshack
Image via Imageshack

Scar को Free Fire में हर रेंज के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है। MP40 को क्लोज रेंज में उसके फायरिंग रेट की वजह से जाना जाता है। ऐसे में रैंक मोड में आपको जबरदस्त तरीके से फायदा होगा।


#2 - Scar + SPAS12

Image via ES games
Image via ES games

Scar और SPAS12 के कॉम्बो से आपको फायदा होता है। SPAS12 को क्लोज रेंज में एक ताकतवर विकल्प माना जा सकता है। Scar को मिड रेंज में इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प रहेगा।


#3 - AK + SKS

youtube-cover

DMR और AR के कॉम्बो से हर किसी रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। AK का डैमेज काफी ज्यादा है और लॉन्ग रेंज के लिए SKS एक अच्छा विकल्प रहेगा। इसके साथ 4x स्कोप लगा हुआ था।


#4 - Scar + CG15

CG15 in Free Fire (Image Credits: ff.garena.com)
CG15 in Free Fire (Image Credits: ff.garena.com)

अगर आपको क्लोज रेंज और मिड रेंज एक लिए बेहतर विकल्प चाहिए तो आप Scar और CG15 का इस्तेमाल कर सकते हैं। Free Fire में AR और SMG का कॉम्बिनेशन्स काफी पसंद किया जाता है।


#5 - Kar98k + AK

youtube-cover

रैंक मोड में ज्यादातर लोग सेफ खेलना पसंद करता हैं और इस वजह से क्लोज रेंज में ज्यादातर फाइट्स देखने को नहीं मिलती है। इस वजह से खिलाड़ी आने साथ Kar98k रख सकते हैं और इसके अलावा आप AK को अपने साथ रख सकते हैं। इसका डैमेज अच्छा है और इस वजह से आप क्लोज रेंज और मिड रेंज में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद गन्स और उनके कॉम्बिनेशन्स को लेकर अलग-अलग रह सकती है।)

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications