Free Fire में डायमंड्स का इस्तेमाल करते हुए खिलाड़ी अलग-अलग तरह के आयटम्स खरीद सकते हैं। कई लोगों को डायमंड्स खर्च करने के लिए बेहतर विकल्प चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम डायमंड्स का उपयोग करने के लिए 5 बेहतर विकल्पों के बारे में बात करेंगे।
Free Fire में 5 चीज़ें जो खिलाड़ी खरीद सकते हैं
1. कैरेक्टर्स
अगर आप Free Fire में बेहतर प्रदर्शन करना है तो आपको कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना चाहिए। गेम में 40 कैरेक्टर्स हैं और Free Fire में आप उनकी ताकत से अपना गेम बेहतर कर सकते हैं।
2. पेट्स
कैरेक्टर्स की तरह ही Free Fire में पेट्स से फायदा हो सकता है। इन पेट्स के पास भी खास ताकत है। ऐसे में आपको दोहरा फायदा होता है और आप 700 डायमंड्स के करीब इन पेट्स को खरीद सकते हैं।
3. गन स्किन्स
Free Fire में स्किन्स से गन्स का लुक बेहतर हो जाता है। इसके साथ ही स्टैट्स में भी फायदा देखने को मिलता है। ऐसे में आप आपको फाइट्स के दौरान मदद मिलेगी। 25-40 डायमंड्स में आपको Free Fire की गन स्किन्स मिल सकती है।
4. बंडल्स और पोशाकें
कई खिलाड़ियों को खुद को बेहतर दिखाने की इच्छा होती है। ऐसे में आप डायमंड्स खर्च करके अलग-अलग तरह के बंडल्स और पोशाकें ले सकते हैं। आप अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेकर भी बंडल्स खरीद सकते हैं।
5. एलीट पास
Free Fire में दो तरह के पास मौजूद हैं। Elite Pass की कीमत 499 डायमंड्स है जबकि Elite Bundle की कीमत 999 डायमंड्स है। आप इन पास को खरीद सकते हैं और फिर मिशन्स करके जबरदस्त इनाम हासिल कर सकते हैं।
(नोट: लेखक ने इस आर्टिकल द्वारा अपनी राय रखी है। डायमंड्स का इस्तेमाल खिलाड़ी अपनी पसंद से कहीं भी कर सकते हैं।)