Free Fire Max के इतिहास में अभी तक के 5 लैजेंड्री बंडल्स जो हर कोई प्लेयर्स खरीदना पसंद करता है

5 लैजेंड्री बंडल्स (Image via Garena)
5 लैजेंड्री बंडल्स (Image via Garena)

BUNDLES : Free Fire Max में कैरेक्टर्स को खिलाड़ियों के द्वारा बंडल्स और ऑउटफिट पहनाए जाते हैं। गेम के अंदर Crimial बंडल सबसे रेयर और लैजेंड्री माने जाते हैं। हर खास अवसर पर क्रिमिनल बंडल्स के इवेंट को जोड़ा जाता है। अभी तक इन-गेम ग्रीन, येलो, पर्पल, रेड और ब्लू बंडल को जोड़ा गया है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max के इतिहास में अभी तक के 5 लैजेंड्री बंडल्स पर नजर डालने वाले हैं।


Free Fire Max के इतिहास में अभी तक के 5 लैजेंड्री बंडल्स जो हर कोई प्लेयर्स खरीदना पसंद करता है

1) ग्रीन क्रिमिनल बडंल

ग्रीन क्रिमिनल बडंल (Image via Garena)
ग्रीन क्रिमिनल बडंल (Image via Garena)

Free Fire Max में ग्रीन क्रिमिनल बंडल्स को सबसे ज्यादा यूट्यूबर के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस बंडल में खिलाड़ियों को आकर्षित करने वाला मास्क और ग्रीन और ब्लैक कलर के कॉम्बो से बना हुआ ग्रीन बंडल देखने को मिल जाएगा।


2) पर्पल क्रिमिनल बंडल

पर्पल क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)
पर्पल क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में पर्पल क्रिमिनल बंडल को डेवेलपर ने 4th सालगिरह पर रिलीज किया था। इस बंडल को पर्पल और ब्लैक कलर के कॉम्बो से बनाया गया है। इसमें भी डेंजर मास्क देखने को मिल जाता है।


3) रेड क्रिमिनल बंडल

रेड क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)
रेड क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)

Free Fire Max में रेड क्रिमिनल बंडल को काफी समय पहले जोड़ा गया था। इस बंडल को रेड और ब्लैक कलर के कॉम्बो से बनाया गया है। गेमर्स को अनोखा मास्क भी देखने को मिल जाता है।


4) येलो क्रिमिनल बंडल

येलो क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)
येलो क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर येलो क्रिमिनल बंडल को येलो और ब्लैक कलर के कॉम्बो से बनाया गया है। ये एक अनोखा कलर है जो खिलाड़ियों को बेहतरीन लुक देता है।


5) ब्लू क्रिमिनल बंडल

ब्लू क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)
ब्लू क्रिमिनल बंडल (Image via Garena)

फ्री फायर मैक्स में गेम के अंदर ब्लू क्रिमिनल बडंल सबसे तेज कलर देखने को मिल जाता है। इसमें भी दो कलर है जो ब्लू और ब्लैक से बनाया गया है।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment