Free Fire Max में Pirate Flag की तरह 5 लिजेंड्री और अनोखे इमोट्स 

Pirate's Flag इमोट्स (Image Credit : Garena)
Pirate's Flag इमोट्स (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में इमोट्स गेम का सबसे खास फीचर्स माना जाता है। ये बैटल रॉयल गेम खेलने वाले खिलाड़ियों को आकर्षित करते हैं। डेवेल्पर्स प्रत्येक इवेंट और सीजन के दौरान अनोखे और लिजेंड्री इमोट्स शामिल करते रहते हैं। इन-गेम स्टोर सेक्शन में खिलड़ियों के लिए लिजेंड्री और अनोखे इमोट्स के विकल्प मौजूद है। इन सभी को गेमर्स डायमंड्स की सहायता से अनलॉक कर सकता है।

इस बैटल रॉयल गेम के अंदर Pirate Flag गेम का सबसे पसंद किया जाने वाला इमोट है। इसे Pirate टॉप-अप इवेंट के जरिये मार्च 2022 में जोड़ा गया था, जिसे खिलाड़ियों ने 500 डायमंड्स टॉप-अप में परचेस किया था। इसे खरीदने पर खिलाड़ियों को बोनस प्राप्त हुआ था। खैर, इस आर्टिकल में Free Fire Max में Pirate Flag की तरह 5 लिजेंड्री और अनोखे इमोट्स बताने वाले हैं।


Free Fire Max में Pirate Flag की तरह 5 लिजेंड्री और अनोखे इमोट्स

5) Creed Slay emote

Assassin's Creed टॉप-अप (Image Credit : Garena)
Assassin's Creed टॉप-अप (Image Credit : Garena)

गेम के अंदर Assassin Creed टॉप-अप इवेंट के अंदर Creed Slay इमोट को शामिल किया गया है। ये खिलाड़ियों को काफी पसंद आया है।

गेमर्स इस इमोट को फिक्स डायमंड्स में खरीद सकते हैं। टॉप-अप करके इमोट और साथ में मौजदू इनाम को प्राप्त कर सकते हैं।


4) Win and Chill emote

youtube-cover

Free Fire Max के डेवेल्पर्स इवेंट शामिल करते रहते हैं। इसके माध्यम से कॉस्मेटिक और रेयर इनाम प्रदना करते रहते हैं। गेम के अंदर 2021 में McLaren कलबरटेड में आकर्षक इमोट शमिल किया था जिसने खिलाड़ियों को काफी प्रभावित किया था।

इसे खिलाड़ियों ने टॉप-अप इवेंट से कलेक्शन किया था। ये McLaren की गोल्डन कार्ड पर बेहतरीन डांस करता है।


3) Winner Throw emote

Winner Throw इमोट (Image Credit : Garena)
Winner Throw इमोट (Image Credit : Garena)

गरेना के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को लिजेंड्री और रेयर इनाम प्रदना करते हैं। BTS टॉप-अप इवेंट के दौरान डेवेल्पर्स ने Winner Throw इमोट को शामिल किया गया था। इसके साथ ही Soldier Nightmare Motor Bike स्किन थी।

इस इवेंट में मौजूद इनाम को प्राप्त करने के लिए नीचे डायमंड्स की डिटेल्स दी गई है:

  • गेम के अंदर से 100 डायमंड्स खरीदें : मुफ्त में पाएं मोटर बाइक – Soldier Nightmare
  • गेम के अंदर से 100 डायमंड्स खरीदें : मुफ्त में पाएं- Winner Throw emote

2) Flowers of Love

youtube-cover

गेम के अंदर खिलाड़ियों के लिए अनेक इमोट्स मौजूद है। Flowers Of Love गेम का सबसे बेहतरीन इमोट माना जाता है। इस इमोट को डेवेल्पर्स ने 2020 में Valentine's के दिन टॉप-अप इवेंट के दौरान शामिल किया था जिसे 500 डायमंड्स में खरीद सकते थे।


1) FFWC Throne

youtube-cover

Free Fire Max में वर्ल्ड कप (FFWC) 2019 के दौरान अनेक इवेंट शामिल किये थे। इन सभी इवेंट के बिच में FFWC टॉप-अप इवेंट में FFWS Throne इमोट को शामिल किया गया था जिसे 300 डायमंड्स में खरीद सकते थे।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications