Free Fire MAX में 5 सबसे जबरदस्त असॉल्ट राइफल्स जिनका उपयोग खिलाड़ियों को करना चाहिए

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX में गन्स का काफी महत्व है और हर एक खिलाड़ी को बेहतर गन्स के विकल्प रखने चाहिए। हालांकि, असॉल्ट राइफल्स को हर रेंज के लिए अच्छा माना जाता है। कई ऐसी गन्स हैं जिनका आपको उपयोग करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX की सबसे अच्छी असॉल्ट राइफल्स के बारे में बात करेंगे।


Free Fire MAX में 5 सबसे जबरदस्त असॉल्ट राइफल्स

5) FAMAS

FAMAS एक जबरदस्त गन है (Image via Garena)
FAMAS एक जबरदस्त गन है (Image via Garena)

FAMAS को बहुत लोग उपयोग करना पसंद करते हैं क्योंकि इसका फायर रेट और डैमेज बहुत ज्यादा है। इसी कारण असॉल्ट राइफल के बढ़िया विकल्प है। इस गन में आप 4x या 2x का उपयोग करके जीत दर्ज कर सकते हैं।


4) PARAFAL

PARAFAL एक बढ़िया हथियार है (Image via Garena)
PARAFAL एक बढ़िया हथियार है (Image via Garena)

PARAFAL एक अच्छी असॉल्ट राइफल यही। यह DMR की तरह काम करती है लेकिन इसमें असल राइफल का एमो उपयोग होता है। यह एक संतुलित विकल्प है क्योंकि मिड रेंज और लॉन्ग रेंज में इसका उपयोग करने से फायदा होगा।


3) M4A1

M4A1 को उपयोग करने से फायदा मिलेगा (Image via Garena)
M4A1 को उपयोग करने से फायदा मिलेगा (Image via Garena)

M4A1 मिड रेंज के लिए जबरदस्त असॉल्ट राइफल है। दरअसल, इस गन का डैमेज अच्छा है और यह एक स्थिर गन है। इसी वजह से आपको निशाना लगाने में दिक्कत नहीं होती है।


2) AK47

AK47 का डैमेज ज्यादा है (Image via Garena)
AK47 का डैमेज ज्यादा है (Image via Garena)

AK47 का डैमेज बहुत ज्यादा है और इसी वजह से यह गन मिड रेंज में पसंद की जाती है। इस गन का रिकोईल ज्यादा है और इसके अलावा यह पूरी गन जबरदस्त है।


1) GROZA

GROZA अभी उपलब्ध है (Image via Garena)
GROZA अभी उपलब्ध है (Image via Garena)

GROZA एक जबरदस्त असॉल्ट राइफल है। इसका डैमेज, रेट ऑफ फायर और रेंज सभी बहुत अच्छे हैं। इसी कारण हर किसी को यह गन उपयोग करनी चाहिए।

नोट: इस आर्टिकल में गन्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद अलग-अलग रह सकती है।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now