Free Fire MAX के OB39 अपडेट से पहले आने वाला एडवांस सर्वर अब करीब है। कुछ दिनों बाद यह गेम में आ जाएगा और अभी इसे लेकर लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम नए कैरेक्टर्स और उनके डिजाइंस को लेकर बात करने वाले हैं।
Free Fire के OB39 अपडेट में नए कैरेक्टर डिजाइंस आएंगे
KnightClown और Vipclown जैसे प्रसिद्ध डाटा माइनर्स के अनुसार आने वाले वर्जन में 5 नए कैरेक्टर्स का सेट आने वाला है और हर अपडेट के साथ नए कैरेक्टर्स को धीरे-धीरे जोड़ा जाएगा। यह रही लीक हुए कैरेक्टर्स की लिस्ट:
Twin Killers
Twin Killers असल में भाई-बहन के कॉम्बिनेशन वाला कैरेक्टर है। उनके पास विरोधी की जानकारी हसिल करने और उन्हें किल करने की ताकत होगी।
Geek explorer
Geek Explorer असल में Mechanical Engineering का स्टूडेंट है। इस कैरेक्टर को बहादुर दिखाया गया है और उसे घूमना पसंद है। साथ ही मैकेनिकल चीज़ें बनाने का शौक भी इस कैरेक्टर को है।
Godfather
Godgather एक माफिया बॉस पर आधारित कैरेक्टर है, जो हथियारों की स्मगलिंग करता है। वो एक सफल कार्गो डीलर भी हैं और इस कैरेक्टर के पास रिलीज के बाद जरूर ही जबरदस्त ताकत आएगी।
Bounty Huntress
Bounty Huntress असल में एक अनोखा कैरेक्टर है और इसे पैसों से मतलब है। इसके पास जबरदस्त फाइटिंग स्किल्स है और यह टास्क को सही तरह से करने की कोशिश करती है।
Sonia
Sonia असल में एक Cyborg है। इसका अर्थ है कि उसके पास इंसान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दोनों चीज़ें हैं। साथ ही इसमें इमोशंस नीं है और यह लोगों को रोबोट्स में बदला चाहती है।