Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन शूटिंग गेम्स जिन्हें 500MB के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं 

Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन शूटिंग गेम्स
Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन शूटिंग गेम्स

Free Fire दुनिया का सबसे ज्यादा फेमस बैटल रॉयल गेम है। ये खिलाड़ियों की मदद के लिए अनोखी ताकत वाले कैरेक्टर्स के विकल्प प्रदान करता है। Free Fire को ऑफलाइन माध्यम से नहीं खेल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की 5 ऑफलाइन शूटिंग गेम्स जिन्हें 500MB के अदंर डाउनलोड किया जा सकता है बताने वाले हैं।

Ad

Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन शूटिंग गेम्स जिन्हें 500MB के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं

#1 - स्कारफॉल: द रॉयल कॉम्बैट

Image via GameScott
Image via GameScott

स्कारफॉल काफी आसान बैटल रॉयल गेम है, जिसे ऑफलाइन माध्यम से खेल सकते हैं। ये बिलकुल Free Fire की तरह कैरेक्टर्स प्रदान करता है। इस गेम के अदंर एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए व्हीकल्स भी उपलब्ध है। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स प्रदान करते हैं।

Ad

साइज: 353 MB

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#2 - ब्लड राइवल्स: सर्वाइवल बैटलग्राउंड FPS शूटर

Image via AnonymousYT
Image via AnonymousYT

Ad

Free Fire में लागु होने वाले नियम और शर्तें इस बैटल रॉयल गेम में अपनाए जाते हैं। इस गेम के अदंर हाई ग्राफिक्स और क्लियर ऑडियो होने के कारण दूसरे बैटल रॉयल गेम्स की तुलना में बेहतर बनाता है। इस गेम के अदंर दुश्मनों से फाइट करने के लिए ढेर सारे हथियार भी उपलब्ध है।

साइ: 199 MB

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#3 - फ्री सर्वाइवल: फायर बैटलग्राउंड

Image via Nice Gamer
Image via Nice Gamer

Ad

फ्री सर्वाइवल बैटल रॉयल खिलाड़ियों को Free Fire मैचों की आभास कराता है। ये गेम खिलाड़ियों को 3D ग्राफिक्स प्रदान करता है। दुश्मनों से फाइट करने के लिए गन्स के विकल्प भी उपलब्ध है। जैसे पिस्तौल, शॉटगन, राइफल और मशीन गन आदि।

साइज: 148 MB

डाइनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#4 - कवर फायर: फ्री शूटिंग गेम्स

Image via Oddman Games
Image via Oddman Games

Ad

स्निपिंग करने वाले खिलाड़ियों को ये बैटल रॉयल गेम काफी पसंद आ सकता है। इस गेम को बिना इंटरनेट के आसानी से खेल सकते हैं। इसके आलावा फन करने के लिए बेहतरीन मोड उपलब्ध है। ऑफलाइन माध्यम से कई सारे मिशन्स भी पुरे कर सकते हैं।

साइज: 339MB

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


#5 - हीरोज स्ट्राइक ऑफलाइन: MOBA & बैटल रॉयल

Image via TeBsZzz Gaming
Image via TeBsZzz Gaming

Ad

Free Fire की तरह MOBA भी खिलाड़ियों को काफी खास कैरेक्टर्स प्रदान करता है। इस बैटल रॉयल गेम के अदंर 3 vs 3 मोड भी उपलब्ध है। गेम के अदंर कुल 12 प्लेयर्स उपलब्ध होते हैं।

साइज: 101MB

डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications