Free Fire MAX में इमोट्स को काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है। इन इमोट्स की मदद से आप विरोधियों की चिढ़ा सकते हैं। इसके अलावा साथियों के साथ जीत को सेलिब्रेट कर सकते हैं आय फिर लॉबी में मनोरंजन के लिए उपयोग कर सकते हैं। हर कोई बेहतर से बेहतर इमोट्स हासिल करना चाहता है लेकिन यह चीज़ उतनी आसान नहीं है। गेम में ढेरों इमोट्स मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे इमोट्स है जो काफी कम खिलाड़ियों के पास होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 5 सबसे खास और रेयर इमोट्स के बारे में बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में 5 सबसे बढ़िया और खास इमोट्स
1) Obliteration
Obliteration इमोट काफी समय से इस गेम का हिस्सा है। इसे One-Punch Man के साथ कोलैबरेशन में लाया गया तह। यह इमोट अपने खास इफेक्ट्स के लिए जाना जाता है।
2) Pirate's Flag
Pirate's Flag इमोट काफी सालों पहले आया था। इसमें कैरेक्टर पायरेट का फ्लैग लहराता है और यह देखने में काफी ज्यादा मजेदार लगता है। कई लोग इसका उपयोग करते हैं।
3) Mythos Four
Mythos Four इमोट अपने शानदार VFX के जाना जाता है। इस इमोट में कैरेक्टर अपनी तलवार से पत्थर को काटता है। यह देखने में काफी शानदार लगता है।
4) Doggie
Doggie इमोट को गेम के सबसे रेयर इमोट्स में गिना जाता है। इसका इफेक्ट काफी शानदार है और हर कोई इसका उपयोग करना पसंद करता है। हालांकि, काफी कम लोगों के पास यह इमोट है।
5) Tea Time
Tea Time इमोट को Free Fire MAX में काफी पसंद किया जाता है। इससे कैरेक्टर एक चेयर पर बैठकर चाय पीता है। यह इमोट बहुत रेयर है।