Garena Free Fire MAX में इमोट्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह फाइट्स या मुकाबले के जीत के दौरान सेलिब्रेशन करने के लिए उपयोग किए जाते हैं। साथ ही विरोधियों को चिढ़ाने या दोस्तों के साथ मनोरंजन करने के लिए भी इस्तेमाल होते हैं। 5 ऐसे इमोट्स हैं जिन्हें 2022 में लाया गया है लेकिन यह काफी ज्यादा रेयर हैं।
Free Fire MAX के 2022 में 5 सबसे अनोखे इमोट्स
1) Rock Paper Scissors
Rock Paper Scissors इमोट को असल में 'Emote Party' इवेंट में लाया गया था। यह इमोट उस समय काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना था और कई लोगों ने इसे इस्तेमाल करने की इच्छा जताई थी लेकिन हर किसी को यह इमोट नहीं मिला। इस खास इमोट को अभी भी उतना ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
2) Burnt BBQ
Squad Beatz सीरीज के दौरान Burnt BBQ इमोट को लाया गया था। इस इमोट के अंदर फनी एनिमेशन है। यह इमोट उस समय 500 डायमंड्स का टॉप-अप करने पर उपलब्ध था।
3) Leap of Fail
Assassin's Creed का खास इमोट Leap of Fail हर किसी को पता होगा। इसी कोलैबरेशन के दौरान 500 डायमंड्स के टॉप-अप पर यह इमोट मौजूद था।
4) Winner Throw
BTS का Free Fire MAX के साथ कोलैबरेशन काफी जबरदस्त रहा था। इसी दौरान कई सारे खास इमोट्स आए थे और इसमें से Winner Throw इमोट शामिल था। असल में यह इमोट 300 के टॉप-अप पर उपलब्ध था।
5) Booyah Sparks
Booyah Sparks को कुछ समय पहले ही गेम में लाया गया है। यह Ramadan 2022 के टॉप-अप इवेंट में मौजूद था। यह इमोट काफी अनोखा है और काफी कम लोगों के पास यह मौजूद होगा।