Free Fire MAX में हर कोई रैंक बढ़ाना चाहता है। इसके लिए काफी मेहनत लगती है। कई लोग मेहनत करने के बावजूद भी रैंक नहीं बढ़ा पाते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और रैंक बढ़ाने में भी आसानी होगी।
Free Fire MAX में 5 चीज़ें जिनका ध्यान रखकर आप बेहतर प्रदर्शन करके रैंक बढ़ा सकते हैं
1) कैरेक्टर्स का चुनाव करें
Free Fire MAX में कैरेक्टर्स का चुनाव काफी जरुरी है। अगर सही कैरेक्टर नहीं चुना जाएगा तो जरूर नुकसान होगा। साथ ही प्रदर्शन में भी गिरावट आएगी। इसी वजह से आपको अपने खेलने के अनुसार कैरेक्टर्स को चुनना चाहिए। रैंक बढ़ाने में कैरेक्टर्स का अहम किरदार रहेगा।
2) बैटल रॉयल मोड में सर्वाइव करें और क्लैश स्क्वाड मोड में आक्रमक तरीके से खेलें
Free Fire MAX में अगर आपको बैटल रॉयल मोड में शानदार प्रदर्शन करना है तो फिर अंत तक सर्वाइव करना सबसे जरुरी चीज़ है। इससे सर्वाइवल पॉइंट्स मिलते हैं और प्रदर्शन में सुधार देखने को मिलता है। अगर आप CS मोड खेलते हैं तो फिर सर्वाइव करने का कोई अर्थ नहीं रहता है। आपको सीधा आक्रमक तरीके से खेलकर किल्स निकालने चाहिए।
3) कुछ हथियारों पर महारथ जमा लें
Free Fire MAX में अगर आप हर मुकाबले में लगातर अलग-अलग हथियारों का उपयोग करेंगे तो कभी भी प्रदर्शन में सुधार नहीं होगा। अपने हिसाब से कुछ ऐसी गन्स चुनें जिन्हें सही तरह से उपयोग किया जा सकता है। कुछ गन्स के साथ खेलें और इससे जरूर प्रदर्शन बेहतर होगा और रैंक बढ़ाने में मदद मिलेगी।
4) स्क्वाड मोड में खेलें
सोलो मोड में अगर आप पूरी तरह किल होते हैं और वहां गलती के चांस कम रहते हैं। इसी वजह से आपको Free Fire MAX में स्क्वाड मोड खेलना चाहिए। इससे आपके पास सपोर्ट होगा और आप सोच-समझकर खेलेंगे।
5) HUD को अपने हिसाब से डिजाइन करें
Free Fire MAX में अगर आपको अपने प्रदर्शन में सुधार करना है तो फिर कंट्रोल्स में सुधार करना होगा। अगर लेआउट बेहतर रहेगा तो प्रदर्शन अपने-अप बेहतर रहेगा। आप हर तरह का लेआउट ट्राय कर सकते हैं और सबसे उपयोगी विकल्प चुन सकते हैं।