Free Fire MAX में नया सीजन कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है। हर कोई हीरोइक टीयर पर जाना चाहता है लेकिन वहां लगातार बने रहना काफी मुश्किल रहता है। इसी वजह से कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनका ध्यान रखते हुए आप हीरोइक टीयर पर रहते हुए ज्यादा से ज्यादा जीत दर्ज कर सकते हैं।
नोट: Free Fire इस समय बैन है और इसी कारण आपको MAX वर्जन खेलना चाहिए।
Free Fire MAX में हीरोइक टीयर पर ज्यादा से ज्यादा जीत दर्ज करने के लिए 5 अहम टिप्स
5) किल करने के बाद लगातार आगे बढ़ते रहें
Free Fire MAX में अगर खिलाड़ी कोई किल निकाल लेते हैं तो फिर उन्हें लगातार आगे बढ़ना चाहिए। एक जगह पर रुकने से आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
4) ग्रेनेड्स और स्मोक्स का ज्यादा इस्तेमाल करें
रैंक मैचों में ग्रेनेड्स और स्मोक्स की मदद से खिलाड़ियों को जरूर फायदा होता है। कई बार विरोधी की जगह पता होती है लेकिन उसपर हमला करना मुश्किल रहता है। इसी वजह से ग्रेनेड्स का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। कई मौकों पर स्मोक और फ्लैशबैंग्स भी उपयोगी रह सकते हैं।
3) आपको लंबी लड़ाई में हिस्सा नहीं लेना चाहिए
कई बार Free Fire MAX में फाइट्स ज्यादा लंबी खींच जाती है। इसी वजह से लूट खत्म होने लगती है और रिस्क भी बढ़ जाता है। अगर कोई फाइट लंबी चल रही है तो खिलाड़ियों को बैकऑफ कर देना चाहिए।
2) अंतिम जोन ने जाने के बाद बेहतर कवर चुनें
अंतिम जोन तक पहुंचना सबसे ज्यादा जरूयर है। आपको हमेशा ही अंतिम जोन में ऐसी जगह चुनना चाहिए जहां रहते हुए आप पूरे जोन पर नजर रख पाए। साथ ही खुद का बचाव कर पाए।
1) एक अच्छा कैरेक्टर कॉम्बिनेशन तैयार करें
Free Fire MAX में कैरेक्टर्स की मदद से खिलाड़ियों को जरूर फायदा मिलता है। इसके लिए आपको कैरेक्टर्स का बेहतर कॉम्बिनेशन बनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा डैमेज देने की कोशिश करनी होगी।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने सिर्फ अपनी राय दी है।