Free Fire MAX में 5 चीज़ें जिनका ध्यान रखकर खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करने चाहिए

Free Fire MAX image via ff.garena.com
Free Fire MAX image via ff.garena.com

Free Fire MAX की मुख्य करंसी डायमंड्स है। डायमंड्स खर्च करके खिलाफ मुफ्त में ढेरों इनाम पा सकते हैं। डायमंड्स को असली पैसे खर्च करके खरीदा जाता है और इसी वजह से डायमंड्स का उपयोग सही जगह पर किया जाना जरुरी चीज़ है। इसी वजह से 5 चीज़ें जिनका ध्यान खिलाड़ियों को डायमंड्स खर्च करने से पहले रखना चाहिए।


Free Fire MAX में डायमंड्स सोच-समझकर खर्च करें

1) डेली ऑफर्स पर नजर रखें

डेली ऑफर्स आते रहते हैं (Image via Garena)
डेली ऑफर्स आते रहते हैं (Image via Garena)

Free Fire MAX में लगातार ऑफर्स आते रहते हैं। इन ऑफर्स का उपयोग करते हुए आप ढेरों शानदार चीज़ें खरीद सकते हैं। इसमें चीज़ें कम कीमत पर मिल जाती है।


2) लक रॉयल का उपयोग नहीं करें

यह एक अच्छा विकल्प नहीं है (Image via Garena)
यह एक अच्छा विकल्प नहीं है (Image via Garena)

अगर आपको डायमंड्स खर्च करने हैं तो लक रॉयल एक खराब विकल्प रहेगा। इसमें काफी डायमंड्स हो जाते हैं और चीज़ें नहीं मिलती है। इसके अलावा गेम में चीज़ें पाने के लिए ढेरों विकल्प हैं।


3) एलीट पास खरीदें

एलीट पास अच्छा विकल्प है (Image via Garena)
एलीट पास अच्छा विकल्प है (Image via Garena)

एलीट पास को Free Fire MAX में खरीदने से जबरदस्त फायदा मिल सकता है। इसमें ढेरों इनाम मिलते हैं और डायमंड्स खर्च करने के लिए यह सबसे जबरदस्त विकल्प है।


4) लोडआउट आयटम्स नहीं खरीदें

इन चीज़ों की कोई जरूरत नहीं रहती है (Image via Garena)
इन चीज़ों की कोई जरूरत नहीं रहती है (Image via Garena)

Free FIre MAX में लोडआउट और पावरअप्स जैसी चीज़ों का उपयोग करने का कोई अर्थ नहीं रहता है। इसमें काफी डायमंड्स खर्च होते हैं और उन्हें गोल्ड से भी खरीदा जा सकता है। इसी वजह से डायमंड्स बिगाड़ने का मतलब नहीं है।


5) कैरेक्टर्स की ताकत और पेट्स पर खर्च करें

कैरेक्टर और पेट्स अहम चीज़ है (Image via Garena)
कैरेक्टर और पेट्स अहम चीज़ है (Image via Garena)

कैरेक्टर्स की लेवल बढ़ाने पर आपको फायदा होता है। आप डायमंड्स की मदद से कैरेक्टर्स और पेट्स की लेवल बढ़ा सकते हैं। इससे जबरदस्त फायदा मिलता है क्योंकि कैरेक्टर्स की ताकत बढ़ जाती है वहीं कूलडाउन काफी कम हो जाता है।

नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का खेलने का तरीका अलग रहता है। Free Fire अभी भारत में उपलब्ध नहीं है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन ट्राय करना चाहिए।

Edited by Ujjaval E-Sports