Free Fire MAX में रैंक मोड के अंदर हर कोई टॉप रैंक पर जाना चाहता है। हीरोइक पर पहुंचना मुश्किल है लेकिन अगर आप कुछ चीज़ों का ध्यान रखते हैं तो फिर रैंक बढ़ाना आसान रहता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Free Fire के रैंक मोड के अंदर हीरोइक टीयर पर पहुंचने के लिए कुछ अहम टिप्स के बारे में बात करेंगे।
Free Fire MAX में रैंक मोड के अंदर हीरोइक टीयर पर पहुंचने के लिए 5 सबसे अहम टिप्स
1) स्क्वाड के साथ खेलें
अगर आप स्क्वाड मोड में अकेले खेलते हैं या रैंडम खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो फिर हेरोसिक टीयर पर पहुंचना मुश्किल है। आपको हमेशा अपनी टीम बनाकर खेलना चाहिए। इससे तालमेल अच्छा रहता है।
2) टीम में हर किसी का किरदार तय करना चाहिए
एक सही स्क्वाड में हर एक खिलाड़ी का किरदार चुनना जरुरी है। अगर सभी आक्रमक तरीके से खेलेंगे तो यह एक निराशाजनक चीज़ रहेगी। एक खिलाड़ी को लीड करना चाहिए वहीं एक को सपोर्टर का किरदार निभाना चाहिए। जो खिलाड़ी अच्छी तरह स्नाइपर चलाता है, उसे लॉन्ग रेंज के हथियार देने चाहिए। इसके अलावा क्लोज रेंज की फाइट्स के लिए भी खिलाड़ियों को किरदार देना चाहिए।
3) लोडआउट आयटम्स का अहम किरदार रहता है
कई लोग मैच में चीज़ें उठाने पर ध्यान देते यहीं लेकिन Free Fire MAX के बैटल रॉयल मोड में लोडआउट का अहम किरदार है। आप यहां चीज़ें चुन सकते हैं जिन्हें आप मुकाबले में सबसे ज्यादा उपयोग कर सकते हैं।
4) लैंडिंग स्पॉट सोच-समझकर चुनें
लैंड करने की जगह को चुनना सबसे ज्यादा जरुरी है। अगर आप ऐसी जगह पर लैंड करते हैं जहां ज्यादा खिलाड़ी हैं तो फिर बचना मुश्किल है। इसी वजह से खिलाड़ियों को सेफ जगह पर लैंड करना चाहिए। इससे सर्वाइव करना काफी आसान हो जाता है.
5) कैरेक्टर्स की ताकत अहम है
Free Fire MAX में कैरेक्टर्स की ताकत का अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है। आपको अपने खेलने के तरीके के हिसाब से कैरेक्टर्स चुनने चाहिए।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय बताई है। आपको इन चीज़ों को अप्लाई करने में समय लगेगा। आसानी से यह चीज़ें अपनाना मुश्किल है।