Free Fire MAX में कई खिलाड़ी स्क्वाड मैचों में अकेले खेलना पसंद करते हैं। इस दौरान कई बार पूरी टीम पर हावी पड़ना मुश्किल रहता है लेकिन कुछ ऐसी टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप फाइट्स जीतने में सफल रह सकते हैं।
नोट: Free Fire इस समय बैन है लेकिन MAX वर्जन उपलब्ध है।
Free Fire MAX में सोलो vs स्क्वाड मैचों में जीत हासिल करने के लिए 5 अहम टिप्स
5) बचकर खेलें और विरोधियों को एलिमिनेट करें
Free Fire MAX में अगर आप अकेले हैं तो फिर रश करना अच्छा विकल्प नहीं रहता है। इसी वजह से आपको रश और डिफेंस दोनों तरीकों से आगे बढ़ना चाहिए और किल निकालने की कोशिश करनी चाहिए।
4) लॉन्ग रेंज में हमले करें
सोलो vs स्क्वाड मैच में अगर विरोधी करीब रहेंगे तो किल होने के चांस बढ़ जाएंगे। अगर विरोधी दुरी पर है तो आप लॉन्ग रेंज वाली गन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही उन विरोधियों को ढेर करते हुए बचे हुए खिलाड़ियों पर आक्रमण कर सकते हैं।
3) मैच की परिस्थिति को जानना
कई बार फाइट के दौरान मैच की परिस्थिति को समझना भी जरुरी रहता है। अगर खिलाड़ी ज्यादा हावी हो रहे हैं तो फिर थोड़ा रेस्ट लेकर और हेल्थ बढ़ाकर खुद का बचाव करना सही चीज़ रहती है। इस बीच आप कुछ खिलाड़ियों को डाउन कर सकते हैं।
2) ग्रेनेड्स और अन्य चीज़ों का सही उपयोग
अगर सामने 4 खिलाड़ी है और आप अकेले है तो फिर सभी से गन द्वारा फाइट लेना थोड़ा मुश्किल रहता है। इस चीज़ में ग्रेनेड्स और ग्लू वॉल्स का अहम किरदार रहता है। आप एक को नॉक करने के बाद ग्रेनेड्स फेंक सकते हैं और इससे विरोधी के रिवाइव होने के चांस कम हो जाते हैं। इसके अलावा ग्लू वॉल लगाकर आप आगे बढ़ सकते हैं।
1) पहले ही प्लानिंग करना
सोलो vs स्क्वाड मैचों में अमूमन खिलाड़ियों को सोच-समझकर चलना पड़ता है। सही तरह से खेलने के लिए आपको पहले ही प्लानिंग करनी होती है। इससे विरोधी पर अटैक करने से लेकर ग्रेनेड्स फेंकने तक सबकुछ निर्भर करता है। बड़े प्लेयर्स हमेशा ही पहले प्लानिंग कर लेते हैं।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का खेलने का तरीका थोड़ा अलग रहता है।