Free Fire MAX में कैरेक्टर्स का काफी ज्यादा महत्व है क्योंकि फाइट्स में इनसे फायदा मिलता है। कुछ ऐसे कैरेक्टर्स हैं, जिनपर प्लेयर्स को उतना भरोसा नहीं होता है और ज्यादा लोग इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस आर्टिकल में हम Free Fire MAX के 5 सबसे अंडररेटेड कैरेक्टर्स को लेकर बात करेंगे।
5 अंडररेटेड कैरेक्टर्स जिनका Free Fire MAX में खिलाड़ियों को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए
5) A124
ताकत: Thrill of Battle (एक्टिव)
A124 की Thrill of Battle नाम की ताकत से आप करीबी विरोधियों की ताकत को रोक सकते हैं। वो अपने कैरेक्टर की स्किल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह शानदार कैरेक्टर है। इसका इफेक्ट 20 सेकंड्स तक रहता है।
4) Kenta
ताकत: Swordsman's Wrath (एक्टिव)
Kenta की Swordsman's Wrath स्किन का उपयोग करके आप सामने से आ रहे डैमेज को 65% तक कम कर सकते हैं। इसका इफ्केट 5 सेकंड्स तक रहता है और इसका कूलडाउन 120 सेकंड्स का है। यह शानदार विकल्प है।
3) Otho
ताकत: Memory Mist (पैसिव)
Otho के पास Memory Mist नाम की ताकत है। अगर आपने विरोधी को नॉक कर दिया है, तो इससे आप 25 मीटर के अंदर उसके साथी की जगह पता कर सकते हैं। दोस्तों को भी लोकेशन पता चल जाएगी।
2) Joseph
ताकत: Nutty Movement (पैसिव)
Joseph के पास Nutty Movement नाम की ताकत है। डैमेज पड़ने के बाद मूवमेंट और स्प्रिंटिंग स्पीड 10% तक बढ़ जाती है। साथ ही एजिलिटी 5% बढ़ती है।
1) Hayato
ताकत: Bushido (पैसिव)
Hayato के पास Bushido नाम की ताकत है। इससे 10% HP कम होने के बाद आर्मर पेनिट्रेशन बढ़ जाता है। फाइट्स में यह कैरेक्टर उपयोग में आ सकता है। इस कैरेक्टर को आक्रमक प्लेयर्स भी उपयोग में ले सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में कैरेक्टर्स को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। सभी की पसंद जरूर अलग रह सकती है।)