Free Fire में सभी खिलाड़ियों को अधिकांश हॉट-ड्रॉप फाइट्स करना पड़ता है, और इन फाइट्स में प्रोफेशनल प्लेयर्स ही विजेता होते हैं। कुछ प्लेयर्स जीतने के लिए बेहद कोशिश करते हैं, परंतु सामने मौजूद दुश्मन मूवमेंट और एक हेडशॉट में मार ही देता है।
तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire में 5 फायदेमंद टीप्स बताने वाले हैं जो खिलाड़ियों को हॉट-ड्रॉप फाइट्स पर जीत दिला सकती है।
Free Fire में 5 फायदेमंद टिप्स जो खिलाड़ियों को हॉट-ड्रॉप पर होने वाली फाइटों में जीत दिला सकती है
#1 - मास्टर ऑफ आल गन्स
Garena Free Fire में सबसे ज्यादा जरूरी बात है। सभी खिलाड़ियों को इन-गेम मौजूद सभी गन्स में मरामत हासिल करना होगा, क्योंकि अधिकांश प्लेयर्स सामने मौजूद दुश्मन को अच्छे से डैमेज नहीं दे पाते हैं। तो सभी खिलाड़ियों को हॉट-ड्रॉप और सर्वाइव करने के लिए सभी गन्स का रिकोईल ट्रेनिंग में जाकर सटीक करना होगा। इसके आलावा जब भी प्लेयर हॉट-ड्रॉप पर लैंड करता है, तो दुश्मन को हेडशॉट लगाए, क्योंकि हेड पर मारने से दुश्मन काफी जल्द नॉक हो जाता है।
#2 - परफेक्ट ड्रॉप टाइमिंग
Free Fire में हॉट-ड्रॉप पर हवाई जहाज से उतरने का समय खिलाड़ी के लिए काफी जरूरी होता है। अगर प्लेयर मैदान पर उतरने में थोड़ा सा भी लेट होता है तो खिलाड़ी को सामने मौजूद दुश्मन काफी जल्द नॉक कर सकता है।
इस अवस्था में Falco खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी है, क्योंकि Falco प्लेयर को मैदान पर काफी जल्द उतार देता है। तो जल्द से हथियार उठाकर आने वाले दुश्मन को आसानी से कील कर सकते हैं।
#3 - मेमोराइज़ द ड्रॉप लोकेशन
Free Fire के अंदर ऐसी ड्रॉप लोकेशन का चयन करें, जहां खिलाड़ी को उतरते के साथ ही अच्छी खासी लूट मिल जानी चाहिए। जैसे पीक, क्लॉक टावर, कैप टाउन और शिपयार्ड है। इन लोकेशन पर काफी ज्यादा हॉट-ड्रॉप होते हैं। इसके अलावा प्लेयर को काफी खास हथियार मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके अच्छे किल कर सकते हैं।
#4 - रोटेट टू गेन एडवांटेज
Free Fire में सभी प्लेयर्स चालक होते हैं, अगर मैदान पर कोई स्क्वाड नजर आती है तो डायरेक्ट पुश ना करें। दुश्मनों को काफी चालाकी के साथ मारना होगा। अगर दुश्मन खुले मेंदीखता है तो तुरंत नॉक फिनिश करें, उसके बाद रोटेशन करके दुश्मनों चालाकी से मारें।
#5 - ग्रेनेड एंड स्मोक आइटम्स
Free Fire में सभी प्लेयर्स हॉट-ड्रॉप पर दुश्मन को मारने के लिए सबसे ज्यादा ग्रेनेड, ग्लू वॉल, स्मोक और फ्लैशबैंग का यूज करें। अगर कोई दुश्मन घरों में TPP लेकर कैंपिंग करेगा, तो आसानी से ग्रेनेड से मर जाएगा।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक के अनुसार हॉट-ड्रॉप पर जितने के लिए 5 फायदेमंद टिप्स पर नजर डाली है, जो खिलाड़ियों को उपयोग करना चाहिए।