Free Fire MAX में कई लोग बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स किल करके अन्य प्लेयर्स से आगे निकलने की कोशिश में लगे रहते हैं। कुछ अपने हेडशॉट रेट को बढ़ाना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे ज्यादा किल्स कर सकते हैं और हेडशॉट प्रतिशत को बढ़ा सकते हैं।
3 तरीके जिनसे Free Fire MAX में ज्यादा किल्स और हेडशॉट्स प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है
3) आक्रमक तरीके से खेलें
अगर आप ज्यादा किल्स करना चाहते हैं, तो फिर आक्रमक तरीके से खेलना ही सही विकल्प रहेगा। हालांकि, पहले सेफ जगह लैंड करके अच्छी लूट हासिल करें और टीममेट्स के साथ मिलकर ही आक्रमक तरीके से खेलें।
2) एक्यूरेसी बढ़ाने पर ध्यान दें
कई लोगों को हेडशॉट लगाने में एक्यूरेसी की दिक्कत आती है क्योंकि वो निशाना लॉक नहीं कर पाते हैं। ऐसे में वो प्लेयर्स विरोधी के शरीर पर निशाना लॉक कर सकते हैं और धीरे-धीरे क्रॉसहेयर को ऊपर कर सकते हैं। बुलेट्स हिट करते समय हमेशा ही स्क्रीन पर हाथ रखें और विरोधी के सिर पर फोकस करें। साथ ही आप रिकोईल को कंट्रोल करने के लिए क्राउच कर सकते हैं। एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए Laura और D-Bee कैरेक्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
1) शूट करते समय फायर बटन को खींचें
कई लोग रिकोईल कंट्रोल करने के मामले में संघर्ष करते हैं। अगर आप हेडशॉट्स लगाने की संख्या बढ़ाकर ज्यादा किल्स करना चाहते हैं, तो फिर फायर करते हुए बटन को नीचे की ओर ड्रैग भी करें। इससे ज्यादा बुलेट्स विरोधियों को टच होगी। कई लोग ड्रैग शॉट ट्रिक का इस्तेमाल करके फायदा उठाते हैं। आप भी उसी तरह से अपनी मूवमेंट को बेहतर कर सकते हैं।
(नोट: इस आर्टिकल में खेलने के तरीके को लेकर लेखक ने अपनी राय दी है। अन्य प्लेयर्स का तरीका अलग रह सकता है।)