Free Fire MAX में 1v1 फाइट्स हमेशा जबरदस्त प्रतियोगिता के साथ देखने को मिलती है। इस तरह की लड़ाई में बच पाना मुश्किल रहता है। कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिनसे आप अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे 1v1 फाइट्स में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।
नोट: Free Fire असल में भारत में बैन है और इसी वजह से आपको MAX वर्जन का इस्तेमाल करना चाहिए।
Free Fire MAX में 5 तरीके जिनसे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा 1v1 फाइट्स जीत सकते हैं
5) ग्रेनेड्स का इस्तेमाल करें
गन फाइट के पहले ग्रेनेड्स और ग्लू वॉल्स का सही तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इन आयटम्स की मदद से प्रदर्शन के मामले में सुधार होता है। विरोधी को डैमेज पड़ता है और आप फिर हमला कर सकते हैं।
4) पुश करने से पहले डैमेज दें
1v1 फाइट्स के दौरान खिलाड़ी Free Fire MAX में सीधा पुश कर देते हैं। यह सही मायने में एक बड़ी गलती रहती है क्योंकि इससे विरोधी आपके ऊपर भारी पड़ सकता है। इसी वजह से अच्छा विकल्प यही रहेगा कि पहले आप विरोधी को डैमेज करें। इससे अगर आप पुश करेंगे तो कुछ बुलेट्स में विरोधी को नॉक किया जा सकता है।
3) HP और आर्मर को फुल करें
HP हमेशा ही फाइट्स के दौरान ज्यादा रहनी चाहिए। अगर HP कम रही तो सर्वाइव करने के चांस कम हो जाते हैं। साथ ही आर्मर भी जायदा लेवल के होना चाहिए। इससे डैमेज कम पड़ता है और प्रदर्शन के मामले में बड़ा सुधार देखने को मिलता है।
2) दुरी पर फाइट करें
क्लोज और मिड रेंज में फाइट्स करने से काफी ज्यादा रिस्क रहता है। अगर आप 1v1 फाइट्स में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो फिर लॉन्ग रेंज में फाइट करना ज्यादा बेहतर विकल्प रहेगा। इससे डैमेज कम पड़ेगा और ज्यादा समय तक सर्वाइव करने के चांस बढ़ेंगे।
1) विरोधी के साथ मजाक नहीं करें
कई बार फाइट्स के दौरान ज्यादा आत्मविश्वास आ जाता है। इसी वजह से गलती हो जाती है और आसानी से किल हो जाते हैं। खिलाड़ियों को इस चीज़ से बचना चाहिए और किसी को भी हल्के में नहीं आंकना चाहिए।
नोट: इस आर्टिकल में लेखक ने अपनी राय दी है। सभी का खेलने का तरीका काफी।