Free Fire Max में 2022 के अंदर उपयोग करने के लिए 50 स्टाइलिश और शानदार निकनेम के विकल्प

50 स्टाइलिश और शानदार निकनेम विकल्प (Image via Garena)
50 स्टाइलिश और शानदार निकनेम विकल्प (Image via Garena)

Names : Free Fire Max में प्रत्येक गेमर्स प्रोफाइल में स्टाइलिश और शानदार नेम यूज करना पसंद करता है। हर एक प्लेयर्स अनोखे और बेहतरीन निकनेम की तलाश में रहते हैं। क्योंकि, सभी खिलाड़ियों को अन्य गेमर्स के मुकाबले खुद की प्रोफाइल को आकर्षित बनाना है।

IGN को स्टाइलिश और शानदार बनाने के लिए उनमें फोंट्स और सिम्बॉल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। हालांकि, इस तरह की डिजाइन को मोबाइल डिवाइस से नहीं बना सकते हैं। गेमर्स इंटरनेट पर मौजदू वेबसाइट का उपयोग करके इस तरह के नेम बना सकते हैं।

नोट : नीचे दी गई निकनेम लिस्ट राइटर के आधार पर है जिसे प्लेयर्स प्रोफाइल में यूज कर सकते हैं।


Free Fire Max में 2022 के अंदर उपयोग करने के लिए 50 स्टाइलिश और शानदार निकनेम के विकल्प

नीचे दी गई लिस्ट में से निकनेम का चुनाव कर सकते हैं जो बैटल रॉयल गेम की प्रोफाइल को खास बनती है:

1) ★ĐƗΔβŁØ★

2) ᴳᴳ°ʜᴇʀᴏ࿐

3) ﻬஐﻬᴍᴏʟᴛᴇɴﻬஐ

4) ╰‿╯乂TERROR乂

5) ᴾᴿᴼシ∂GAMER™

6) ༄ᶠᶠ-ƈʏɮօʀɢ

7) K░1░L░L░3░Я

8) ✿VIRUS✿

9) ֆքɛƈȶʀɛ

10) ×Ꮮ Ꮎ Ꮢ Ꭰ×

11) ★ IVY•ᴮᵒˢˢ ★

12) ҂S∪ㄗ尺モ爪モ҂

13)꧁☬Sm0ke☬꧂

14) ╳ναмριяєѕ╳

15) ᑕᕼᗩᗰᑭᎥᗝᑎ

16)『ΛŁþнΛ』

17) ▒〄MR☆FIRE〄▒

18) ×‿×RED⁹⁹⁹

19) ╰‿╯COLD™╰‿╯

20) V̶ε̶η̶σ̶м̶〆

21) ÐØØM

22) ❤ƠMЄƓƛ❤

23) 个NIGHTMAЯΞ个

24) ★彡ᴍᴀᴊᴇꜱᴛɪᴄ彡★

25) ☆丅Ꭵ丅ᗩᑎ☆

26) ××ΛQᴜΛ××

27) NØ ᗰᗴᖇᑕƳ

28) 【D3ad】

29) ᏟᎽᏒuS

30) 《1ṄV1Ṡ1ɮŁe》

31) ▀▄FLΛMEֆ▀▄

32) ╰☆THE GOD☆╮

33) ツяɨ๏ţ࿐

34) ΘEternALΘ

35) -H0ɾɾ0ɾ乡

36) ꧁༒QU3ST༒꧂

37) toxicᴳᵒᵈ

38) ĐƗΔβŁØ

39) pšψςh⊕

40) ҂F̲a̲t̲a̲l̲҂

41) ༒NᵢNⱼₐ༒

42) {CʅAɯ}

43) ×ДБУSS×

44) ×ExWhyZed×

45) -Ѵаѫpїяё-

46) ٭٭H0ЯЯ0Я٭٭

47) ♢TₒₓᵢC♢

48) ∇ҜIИGS∇

49) <€>

50) 乂₣ℓα₥єֆ乂

Free Fire Max में गेमर्स ऊपर उपलब्ध निकनेम को खुद से डिजाइन भी कर सकते हैं और टेस्ट में बदलाव भी कर सकते हैं।


Free Fire Max में स्टाइलिश और शानदार निकनेम कैसे बना सकते हैं?

खिलाड़ियों को ऊपर दी गई निकनेम की लिस्ट नीचे मौजदू सलाह के अनुसार बनाई गई है:

स्टाइलिश नाम बनाने के लिए फेमस वेबसाइट (Image via Garena)
स्टाइलिश नाम बनाने के लिए फेमस वेबसाइट (Image via Garena)

गेमर्स को इंटरनेट पर स्टाइलिश और शानदार निकनेम बनाने के लिए अनेक वेबसाइट के विकल्प मिल जाते हैं। यूजर्स इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे Lingojam, FancyTextTool, FancyTextGuru आदि। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: खिलाड़ियों को इंटरनेट ब्राउज़र में ऊपर से किसी भी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा।

स्टेप 2: प्लेयर्स को टेक्स्ट बॉक्स में नेम को टाइप करना होगा। उसके बाद सर्च बटन पर टच करें।

स्टेप 3: वेबसाइट पर प्लेयर्स को अनेक नतीजें फोंट्स और सिम्बॉल्स से बने दिख जाएंगे। कॉपी करके डायरेक्ट Free Fire Max की प्रोफाइल में यूज कर सकते हैं।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications