Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में स्टाइलिश और अनोखे नामों का काफी ज्यादा चलन है। हर कोई इस तरह के नाम बनाकर खुद को बेहतर दिखाना चाहता है। कुछ खुद के लिए नेम जनरेटर से नाम तैयार कर लेते हैं, तो दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी बने बनाए नामों को इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम सिम्बॉल्स के साथ 50 जबरदस्त नामों के बारे में बात करेंगे, जो IGN के लिए शानदार विकल्प रह सकते हैं।
Free Fire MAX में सिम्बॉल्स के साथ 50 जबरदस्त नाम जिन्हें IGN के लिए उपयोग कर सकते हैं
नीचे नामों की लिस्ट दी गई है:
- ╰‿╯ㅤϟTERROR†
- 乂S H I K A R I乂
- ℓєgєи∂
- SOUNDZERO*-*
- ♤Rampage♤
- 𝕯𝖗𝖆𝖌𝖔𝖓
- 🤖monster🤖
- «♠mario♠»
- J꙰KER
- GOBLIN✿
- ꗃ𝒑𝒂𝒓𝒂𝒅𝒐𝒙
- ʟɪɢʜᴛʏᴇᴀʀ
- TΞSLΛ
- ⚡B🎯LT⚡
- HYPERK
- 𝐿𝑜𝓃𝑒𝓇
- マスター
- ☢Ⲙasteℝ☢
- ᴳᵒᵇˡⁱⁿ ࿐
- ▄︻┻═┳一
- ◥▓░ƊЄƛƬӇ░▓◤
- Death▄︻̷̿┻̿═━一
- Blckhole🕳
- (◣_◢)
- ◥Ӄɳɪʛɧʈ◤
- ×Blade×
- うなぎ
- UNAGI
- PROMETHEUS---__---
- HITMAN̿̿ ̿̿ ̿̿ ̿̿\̵͇̿̿\
- ╾━╤デ╦︻꧁༒𓆩KHĒ₳₦G𓆪༒꧂▄︻┻═┳一
- 🌻𝓐®𝘺ᾰ𝓃🌻
- K R A T O S ⁹⁹⁹
- ODIN♛
- Speeder ⚡⚡⚡
- 亗 P ϟ T U 么
- 亗 C R I M I N A L 么
- ㊕ B E R L I N
- P R O F E S S O R
- Tokyo楤☯
- ❖ᴹᴿ ᭄𖤍ᴰʸⁿᵃᵐᵒ♤亗
- Linda❤
- Martina🌼
- ⚠️⇝𐌑ïกʇ𝑎Ꮵ⇝⚠️
- CHani
- ATREiDeS
- i10/flux
- Eagleye👁
- Hunter🦅
- 🅷🅸🆃🅻🅴🆁🅺🅸🅻🅻🅴🆁
आप Nickfinder.com या lingojam.com जैसी वेबसाइट का उपयोग करके खुद के लिए अनोखा नाम तैयार कर सकते हैं।
निकनेम को कैसे बदला जा सकता है?
Free Fire MAX में नाम बदलना बहुत ज्यादा आसान है। आप नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके निकनेम में बदलाव ला सकते हैं:
स्टेप 1: गेम को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।
स्टेप 2: मुख्य स्क्रीन पर आने के बाद आपको प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: मौजूदा नाम के पास एक एडिट का बटन होगा, उसे चुनें।
स्टेप 4: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां पर नया नाम पेस्ट करें और फिर 390 डायमंड्स द्वारा पेमेंट करनी होगी।