Free Fire MAX में सिम्बॉल्स के साथ 50 बेहतरीन नाम जिन्हें IGN के तौर पर चुना जा सकता है

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में हर कोई अच्छे नाम रखना चाहता है। इससे अगर कोई आपको पहली बार देख रहा है, तो उसके दिमाग में अलग इम्प्रेशन बनता है। इसी वजह से कई लोग स्टाइलिश नाम रखना पसंद करते हैं। अलग तरह के फोंट्स में नाम रखकर आप एकदम खास दिख सकते हैं। अगर इसमें कुछ सिम्बॉल्स को भी जोड़ दिया जाए, तो नाम और रोचक बन जाता है।

Ad

कई लोग नाम बनाने की मेहनत नहीं करते हुए पहले से तैयार किए गए नामों को उपयोग करना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं खिलाड़ियों के लिए 50 बेहतरीन नाम लेकर आए हैं, जिन्हें IGN के लिए चुना जा सकता है।


Free Fire MAX में सिम्बॉल्स के साथ 50 बेहतरीन नाम जिन्हें IGN के तौर पर चुना जा सकता है

स्टाइलिश नाम (Image Credit ff.garena.com)
स्टाइलिश नाम (Image Credit ff.garena.com)

आप नीचे दिए गए नामों को उपयोग कर सकते हैं:

Ad

#1 𝔖𝔞̶𝔡̶𝔅∆𝔜

#2 ʜᴇᴀᴅ𝕤ʜᴏᴛ

#3 尺؏αᏞりคℜᏦ

#4 ア尺乇りムイの尺

#5 🅰🅲🅴

#6 ӄᴎ͟͞ɪԍ͟͞ʜт

#7 КÏL̸LЄЯ

#8 FΞДЯ

#9 P$ЧCHѲ

#10 Đ€ŞƗŘ€

#11 FUN乂

#12 ᴀ丂ᴛʀᴏ

#13 ₣ℜøźєη

#14 нϤϦ尺ɪÐ

#15 Døøᄊ

#16 ꧁Éź꧂

#17 DΞ$ΓЯØУΞЯ

#18 ꏝΐꏸ꓅𐍉ℝΐ𐍉ꐇꌚ

#19 ₣ŁΔΜ€Ş

#20 ǟɨʍɮօȶ

#21 ραทτђ૯Ր

#22 ÐΞΛÐ

#23 KI[[€R

#24 ƖƓƝƖƬЄ

#25 Ꮆㄖㄥᗪ

#26 ¢rÅℤ¥

#27 ρяσ

#28✰кив

#29 ИƎ✘υƧ

#30 $NЇꝔ€ℜ

#31 ƇԼƛƧӇ

#32 ЯДge

#33 DᗅVϟᗫ

#34 Mαϝια

#35 ƝƛMЄ.ԼЄƧƧ

#36 ΜαĆŘØ

#37 ЩДЯЯIФЯ

#38 CФЦPΞ

#39 Lαʂƚ

#40 ノᄊアムᄃイ

#41 ▄︻デМ̷Ă̷X══━

#42 ҏƚʌȳȅʀ

#43 𝕰𝖋𝖋𝖔𝖗𝖙

#44 ᎠԾภϮᏒuภ

#45 𝓖𝓻𝓪𝓷𝓭𝓶𝓪𝓼𝓽𝓮𝓻

#46 ƜɪŁÐ

#47 ძ૯ძςҺ0੮

#48 นຖkຖ໐ຟຖ

#49 𝕮𝖔𝖓𝖖𝖚𝖊𝖘𝖙

#50 ŠԩąƉŏώ


नाम किस तरह से बदलें?

आप नीचे दिए गए तरीके से IGN में बदलाव कर सकते हैं:

स्टेप 1: Garena Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और प्रोफाइल के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: नाम के पास एडिट बटन पर क्लिक करें और आपके पास डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा।

स्टेप 3: आपको नाम पेस्ट करना है और फिर कन्फर्म करें।

आप 390 डायमंड्स या फिर नेम चेंज कार्ड द्वारा नाम में बदलाव कर सकते हैं।

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications