60 अनोखे और फेंसी नाम जिन्हें Free Fire MAX में स्क्वाड के लिए रख सकते हैं

Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)
Free Fire MAX (Image Credit ff.garena.com)

Fancy Squad Names: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में फेंसी और अनोखे नामों को बहुत पसंद किया जाता है। इस तरह के नाम रखकर आप सिर्फ खुद ही नहीं बल्कि अपनी स्क्वाड (गिल्ड) को भी अच्छा दिखा सकते हैं। इस तरह के फेंसी नाम जल्दी नहीं मिलते हैं। हालांकि, इस आर्टिकल में हम 60 अनोखे और फेंसी नाम लेकर आए हैं, जिन्हें स्क्वाड के लिए रख सकते हैं।


60 अनोखे और फेंसी नाम जिन्हें Free Fire MAX में स्क्वाड के लिए रख सकते हैं

आप नीचे दिए गए स्टाइलिश नाम उपयोग कर सकते हैं:

#1 𝕋𝕚𝕥𝕒𝕟𝕤

#2 𝐓𝐡𝟑 𝐌𝐨𝐧𝐬𝐭𝐞𝐫𝐬

#3 𝘽𝙚𝙖𝙨𝙩𝙨

#4 GЦΛЯDIΛПƧ

#5 ƬΉΣ ΛCΣ

#6 ŘΔǤ€

#7 ᴀʟʟɪᴀɴᴄᴇ

#8 ᎥᏟᎬ

#9 иємєѕιѕ

#10 Vł₵₳Ɽ₳₲Ɇ

#11 𝕴𝖒𝖒𝖔𝖗𝖙𝖆𝖑𝖘

#12 🅒🅞🅛🅛🅐🅣🅔🅡🅐🅛

#13 вяυтαℓ

#14 Vҽʅσƈιƚყ

#15 🇩🇦🇲🇦🇬🇪

#16 ᖴᑌᖇƳ

#17 ŤẸŘϻĮŇÃŤỖŘ

#18 ЯΣIGП

#19 千丨尺乇

#20 ᑕᗝᑌᑭᗴ

#21 Hїпдёя

#22 ιηѕυяgєη¢є

#23 Ψȋçķ£ď

#24 𝙍𝙪𝙩𝙝𝙡𝙚𝙨𝙨

#25 FIΞИD

#26 DιαႦʅσ

#27 ιηƒєяηαℓ

#28 нσяяσя

#29 gяυεsσмε

#30 DΞSPICДБLΞ

#31 𝕯𝖊𝖋𝖊𝖆𝖙

#32 ⓄⓋⒺⓇ

#33 ĐØ₥ł₦₳₮łØ₦

#34 𝘿𝙞𝙨𝙢𝙖𝙣𝙩𝙡𝙚

#35 𝐓𝐨𝐫𝐩𝐞𝐝𝐨

#36 𝕽𝖆𝖛𝖆𝖌𝖊𝖗𝖘

#37 乇ㄥ丨ㄒ乇

#38 𝒜𝓃𝓃𝒾𝒽𝒾𝓁𝒶𝓉𝑜𝓇𝓈

#39 Μ€ǤΔ ŞŦΔŘS

#40 丅ᗴᗩᗰ ᗷᗝ丅

#41 ᎥᑎᖴᎥᑎᎥ丅Ƴ

#42 ƑÃǗЖ

#43 ᴄᴏʟʟɪꜱɪᴏɴ

#44 ιиѕυяgєитѕ

#45 sᴀᴠᴀɢᴇs

#46 Ⓣⓔⓒⓗ Ⓦⓐⓡⓡⓘⓞⓡⓢ

#47 ĐɆ₥Ɇ₦₮ɆĐ

#48 συтℓαωѕ

#49 𝕽𝖊𝖇𝖊𝖑𝖑𝖎𝖔𝖓

#50 ⱫɆⱤØ %

#51 яєиαιѕѕαи¢є

#52 ₩Ɇ ĐØ₦’₮ ⱠØ₴Ɇ

#53 𝕊𝕢𝕦𝕒𝕕𝕣𝕠𝕟

#54 вєrєtѕ

#55 Double

#56 MДVΞЯICҜS

#57 Crew

#58 Ť尺ØフΛЛら

#59 WreckAge

#60 ᏟᎾmᏒᎪᎠᎬs


Free Fire MAX में स्क्वाड/गिल्ड का नाम कैसे बदलें?

youtube-cover

गिल्ड का नाम बदलना बहुत ज्यादा आसान है। आपको सिर्फ नीचे दी गई स्टेप्स का उपयोग करना है:

स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और लॉगिन करें।

स्टेप 2: मुख्य स्क्रीन के खुल जाने के बाद आपको गिल्ड के बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: मौजूद नाम के पास एडिट बटन दिखेगा, उसे चुनें।

स्टेप 4: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, वहां नया नाम डालें।

स्टेप 5: पेमेंट करें और नाम तुरंत ही बदल जाएगा। आपको यहां 500 डायमंड्स लगेंगे।

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now