Garena Free Fire Max में 5वीं सालगिरह में मौजूद इवेंट से प्राप्त करने के लिए 7 बेहतरीन और शानदार आइटम्स 

7 बेहतरीन और शानदार आइटम्स (Image Credit : Garena)
7 बेहतरीन और शानदार आइटम्स (Image Credit : Garena)
शानदार और बेहतरीन आइटम्स (Image Credit : Garena)
शानदार और बेहतरीन आइटम्स (Image Credit : Garena)

5th Anniversary Rewards : Free Fire Max में हर साल सालगिरह का सेलिब्रेशन मनाया जाता है। इस महीने में खिलाड़ियों को कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव रिवॉर्ड्स प्रदान किये जाते हैं। हर बार की तरह इस बार भी खिलाड़ियों को इवेंट के माध्यम से शानदार और अनोखे इनाम प्रदान किये गए हैं। गेम के अंदर सालगिरह के खास मौके पर 5 अगस्त से ही इवेंट प्रदान किये जा रहे हैं। यह इवेंट 13 सितंबर तक चलने वाला है। 27 अगस्त को डेवेलपर ने पीक डे जोड़ा था। खैर, इस आर्टिकल में हम Garena Free Fire Max में 5वीं सालगिरह में मौजूद इवेंट से प्राप्त करने के लिए 7 बेहतरीन और शानदार आइटम्स नजर डालने वाले हैं।

नोट : गेमर्स इन इवेंट का यूज करके खास अवसर पर मौजूद में इनाम प्राप्त कर सकते हैं।


Garena Free Fire Max में 5वीं सालगिरह में मौजूद इवेंट से प्राप्त करने के लिए 7 बेहतरीन और शानदार आइटम्स

7) गेमर्स स्टाइल कैप्सूल से बंडल को प्राप्त करें

स्टाइल कैप्सूल (Image Credit : Garena)
स्टाइल कैप्सूल (Image Credit : Garena)

गेमर्स सालगिरह के खास मौके पर बंडल को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। इस बार खिलड़ियों के पास रेयर बंडल प्राप्त करने के लिए खास मौका है। इस बडंल को स्टाइल कैप्सूल (पर्पल) से प्राप्त कर सकते हैं।

गेमर्स पर्पल क्रेट को मिशन पुरे करके प्राप्त कर सकते हैं। ये मिशन स्टाइल कैप्सूल इवेंट में मौजूद है। गेमर्स अपनी पसंद के मुताबिक बंडल का चयन करके अनलॉक कर सकते हैं।


6) मोंस्टर ट्रक - लुमिनो व्हील्स

मोंस्टर ट्रक (Image Credit : Garena)
मोंस्टर ट्रक (Image Credit : Garena)

इस सालगिरह के खास मौके पर मोंस्टर ट्रक स्किन (Lumino Wheels) को प्रदान किया है। ये 3 सितंबर तक गेम के अंदर मौजदू है जिसे कैप्सूल की मदद से खरीद सकते हैं।


5) स्टर्लिंग फ्यूचरनेटिक M4A1 स्किन

New M4A1 skin in FF MAX (Image via Garena)

M4A1 स्किन (Image Credit : Garena )

Free Fire Max में गेम के अंदर M4A1 Sterling Futurnetic गन स्किन को इवेंट में प्रदान किया गया है। इस स्किन को गेमर्स स्टाइल कैप्सूल के अनुसार अनलॉक कर सकते हैं। इस गन स्किन के स्टैट्स :

  • डैमेज +
  • रेंज +
  • मैगज़ीन -

4) स्टर्लिंग फ्यूचरनेटिक बडंल

स्टर्लिंग फ्यूचरनेटिक बडंल (Image Credit : Garena)
स्टर्लिंग फ्यूचरनेटिक बडंल (Image Credit : Garena)

गेम के अंदर डेवेलपर ने प्रीमियम फीमेल बडंल Sterling Futurnetic को शामिल किया गया है। गेमर्स एक्सचेंज स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं। इसे कुल 160 Amethyst Pentagon टोकन से प्राप्त करना होगा। इस बडंल में मौजूद आइटम की लिस्ट :

  • Sterling Futurnetic (हेड) - हाईड हेलमेट
  • Sterling Futurnetic (टॉप)
  • Sterling Futurnetic (बॉटम)
  • Sterling Futurnetic (शूज)

3) स्पोर्ट्स कार स्किन - Marquis

कार स्किन (Image Credit : Garena)
कार स्किन (Image Credit : Garena)

Free Fire Max में गेम के अंदर स्पेशल स्पोर्ट्स कार स्किन 'Marquis' इवेंट में मौजूद है। इसके साथ ही डेवेलपर ने J.Biebs कॉन्सर्ट भी प्रदान किया है। गेमर्स इवेंट में जाकर कार स्किन को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं और संगीत समारोह को हासिल कर सकते हैं।


2) Groove Moves इमोट

youtube-cover

इस गेम में ग्रूव मूव इमोट को फिलहाल में जोड़ा गया है। ये एक शानदार डांस करता है। ये खिलाड़ियों को पीक डे पर मुफ्त में मिला था।

इमोट का विवरण : म्यूसिक की मदद से डांस करने की कोशिश करें।


1) J.Biebs कैरेक्टर

youtube-cover

Free Fire Max में डेवेलपर ने नए कैरेक्टर को जोड़ा गया है। इसके अलावा हीरोज कैप्सूल की मदद से गेमर्स J.Biebs को खरीद सकते हैं। गेमर्स मिशन और टास्क को पूरा करके कैरेक्टर अनलॉक करें। इस में साइलेंट सेंटिनल नाम की ताकत है।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications