Action Bolt यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, इस खिलाड़ी के चैनल पर मिलियन व्यूज आए है। उनका रियल नाम Anup Mondal है। View this post on Instagram A post shared by Anup Mondal (@aactionbolt)खैर, इस आर्टिकल में हम Action Bolt की Free Fire ID, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, कंट्री, और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, चैनल व्यूज और अन्य जानकारी Action Bolt की Free Fire IDउनकी Free Fire 88651465 है।Action Bolt के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्स करियर स्टैट्सAction Bolt ने Free Fire में 21517 स्क्वाड मैच खेलकर 10377 में जीत हासिल की है। उन्होंने 74283 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 6.67 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 1785 मैच खेलकर 407 में जीत हासिल की है। उन्होंने 4860 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.53 का है। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 2585 मैच खेलकर 352 में जीत हासिल की है। उन्होंने 4661 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.09 का है।रैंक स्टैट्स रैंक स्टैट्सइस यूट्यूबर ने Free Fire रैंक मोड में 1462 स्क्वाड मैच खेलकर 939 में जीत हासिल की है। उन्होंने 8269 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 15.82 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 27 मैच खेलकर 11 में जीत हासिल की है। उन्होंने 109 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 6.81 का है। Action Bolt के सोलो स्टैट्स शून्य है।नोट: Action bolt के Free Fire स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, क्योंकि यह खिलाड़ी रोज Free Fire खेलते हैं तो स्टैट्स कभी भी बदल सकते हैं। यूट्यूब से कमाई Action Bolt की कमाईसोशल ब्लेड के अनुसार Action Bolt की यूट्यूब से महीने की कमाई $2.9K से $45.8K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $34.4K से $549.8K है।Action Bolt का यूट्यूब चैनलइस खिलाड़ी ने 2018 में चैनल की शुरुआत की थी, इस समय उनके यूट्यूब चैनल पर 800K सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने 326 वीडियोस अपलोड किये हैं और उन पर मिलियन में व्यूज आए है। Action Bolt के चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।ये भी पढ़ें:- SK Sabir Boss की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, कमाई और अन्य जानकारी उनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Anup Mondal (@aactionbolt)इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फेसबुक: यहां क्लिक करें।