OB36 Advance Server : Free Fire Max में गेम के अंदर डेवेलपर नेक्स्ट OB36 अपडेट को पेश करने वाले हैं और एडवांस सर्वर कुछ दिनों पहले ही एक्टिव हो गया है। इस सर्वर में डेवेलपर के द्वारा नए फीचर्स और अन्य आइटम्स का टेस्ट किया जाता है कि जो न्यू फीचर्स शामिल हो रहे हैं। वो सम्पूर्ण रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं। खैर कुछ समय पश्चात एडवांस सर्वर भी बंद हो जाएगा। कुछ गेमर्स इस सर्वर को एक्सेस करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन खिलाड़ियों को एक्टिवेशन कोड की जरूरत होगी। इसलिए, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में एडवांस सर्वर एक्टिवेशन कोड की जरूरत : आधिकारिक अपडेट से पहले OB36 अपडेट के नए फीचर्स को कैसे एक्सेस करें, नजर डालने वाले हैं।
Free Fire Max में एडवांस सर्वर एक्टिवेशन कोड की जरूरत : आधिकारिक अपडेट से पहले OB36 अपडेट के नए फीचर्स को कैसे एक्सेस करें?
एडवांस सर्वर को एक्सेस करने के लिए एक्टिवेशन कोड की जरूरत होती है। ये कोड्स गरेना के द्वारा प्रदान किया जाता है जब गेमर्स एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करता है तो चुनिंदा गेमर्स को ईमेल के अनुसार कोड दिया जाता है। इस कोड के माध्यम अनुसार एडवांस सर्वर को एक्सेस कर सकते हैं और फीचर्स का मजा ले सकते हैं।
हालांकि, हर गेमर्स को ये एक्टिवेशन कोड नहीं मितला है। ये सिर्फ आवेदन करने के बाद चयनित प्लेयर्स को ही प्रदान किया जाता है। रजिस्टर करने की प्रक्रिया यहां पर दी गई है :
स्टेप 1: खिलाड़ियों को एडवांस सर्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा। लॉगिन करने के लिए गूगल और फेसबुक का यूज करें।
स्टेप 3: स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स में ईमेल को टाइप करें और आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
स्टेप 4: उसके बाद इंस्टॉल करें और एक्टिवेशन कोड को पेस्ट करके एक्सेस कर सकते हैं।
Free Fire Max में OB36 अपडेट में नए फीचर्स
Free Fire Max में एडवांस सर्वर को एक्सेस करने पर जानकारी मिली है कि नेक्स्ट अपडेट में कुछ इस तरह के फीचर्स शामिल हो सकते हैं :
1) Mystery कैरेक्टर (ताकत - रिबेल रश)
एडवांस सर्वर में जानकारी मिली है कि Mystery कैरेक्टर शामिल होने वाला है। इसमें रिबेल रश नाम की ताकत है। ये 0.5 स्पीड को बढ़ाता है। इस कैरेक्टर का कुल डाउन समय 5 सेकंड्स का है।
2) न्यू पेट – Fang (ताकत - वोल्फपैक बांड)
एडवांस सर्वर में गेमर्स को Fang न्यू पेट के बारे में जानकारी मिली है। इस पेट में वोल्फपैक नाम की ताकत है। अगर टीममेट्स डाउन हो जाता है तो गेमर EP की सहायता से HP को बड़ा सकते हैं।
3) न्यू सोशल आइलैंड
गेम के अंदर खिलाड़ियों को न्यू सोशल आइलैंड प्रदान किया है। ये एक अनोखा मोड है। इस मोड के अंदर गेमर्स बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं।
इसके अलावा अन्य फीचर्स की जानकारी :
- कॉइन क्लैश गेम मोड
- एयरशिप फीचर
- गैलेरी फीचर
- न्यू क्रोशएयर ग्रेनेड
- क्लैश स्क्वाड मोड में बदलाव
- स्पेक्टेट फीचर में बदलाव
- टेम्परेरी गन की ताकत में बदलाव