Name Guide : Free Fire गेम को गरेना के डेवेलपर ने 2017 में गेमिंग कम्युनिटी में पेश किया गया था। उसके कुछ समय बाद भारत सरकार के द्वारा इस गेम को बैन किया गया है। तब से भारतीय कम्युनिटी में मैक्स वर्जन को खेला जाता है। इस बैटल रॉयल गेम के अंदर कॉस्मेटिक और एक्सपेंसिव फीचर्स प्रदान किए जाते हैं। प्लेयर्स प्रोफाइल के नेम को बदलने के लिए 390 डायमंड्स खर्च कर सकते हैं।
गेमर्स 390 डायमंड्स खर्च करके आकर्षित नेम सेट कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में नेम बदलने की सलाह : कम कीमत में नेम कैसे बदल सकते हैं?, चर्चा करने वाले हैं।
Free Fire Max में नेम बदलने की सलाह : कम कीमत में नेम कैसे बदल सकते हैं?
डेवेलपर नेम चेंज कार्ड को सिमित समय के लिए इवेंट को जोड़ते रहते हैं। प्लेयर्स रिडीम कोड्स से गिल्ड टोकन का उपयोग करके नेम चेंज कार्ड को ग्रैब कर सकते हैं। इसकी कीमत 39 डायमंड्स और 250 गिल्ड टोकन है। प्लेयर्स अगर बीना गिल्ड टोकन से नेम चेंज कार्ड को खरीदना चाहते हैं तो 390 डायमंड्स में कार्ड को परचेस कर सकते हैं।
हालांकि, गेमर्स गिल्ड टैब में जाकर नेम चेंज कार्ड को खरीद सकते हैं। प्लेयर्स अगर गिल्ड लेवल 1 पर है तो वह गिल्ड को ज्वाइन कर सकते हैं और उसके बाद में गिल्ड का फायदा भी उठा सकते हैं।
Garena Free Fire में गिल्ड को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं:
- स्टेप 1 : डिवाइस में में Free Fire Max गेम को बूट करें।
- स्टेप 1 : प्रिफर तरीके का उपयोग करके लॉगिन करें। अगर प्लेयर्स गिस्ट अकाउंट का उपयोग करते हैं तो प्लेयर्स सेटिंग्स में जाकर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म को बाइंड कर सकते हैं।
- स्टेप 3: गेम में जाने के बाद लॉबी में राइट साइड गिल्ड वाले बटन पर टच करें। प्लेयर्स 500 गोल्ड और 100 डायमंड्स में गिल्ड बना सकते हैं।
- Step 4: गिल्ड ज्वाइन करने के बाद प्लेयर्स को तुरंत गिल्ड टोकंस मिल जाएंगे। प्लयेर्स हर दिन गिल्ड टोकन को ओपन करें।
पेमेंट करके गिल्ड नेम बदल सकते हैं।