Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में विरोधियों को हेडशॉट्स लगाकर मुफ्त में रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Aim for the Head इवेंट से मुफ्त में Cheerful Bunny पैराशूट कैसे प्राप्त कर सकते हैं, उस पर नजर डालने वाले हैं।Free Fire MAX में Aim for the Head इवेंट की हुई एंट्री: मुफ्त में पाएं Cheerful Bunny पैराशूटAim for the Head इवेंट (Image via Garena)भारतीय सर्वर पर Aim for the Head इवेंट की एंट्री 16 जनवरी 2024 को हुई थी। यह इवेंट 19 जनवरी 2024 तक चलेगा। इसी बीच इवेंट में मौजूद आसान मिशन्स को पूरा करके मुफ्त में रिवॉर्ड्स को क्लेम कर सकते हैं।आपको बता दें कि यह मिशन्स हेडशॉट पर आधारित है। मैदान पर विरोधियों को हेडशॉट लगाकर किल करना होगा। फिर इवेंट में जाकर Cheerful Bunny पैराशूट और वेपन लूट क्रेट को प्राप्त कर पाएंगे।यहां पर इवेंट के साधारण मिशन्स और मिलने वाले रिवॉर्ड्स की जानकारी दी गई है:गेम में खिलाड़ियों को 7 हेडशॉट्स लगाने होंगे: मुफ्त में पाएं Titanium वेपन लूट क्रेटगेम में खिलाड़ियों को 15 हेडशॉट्स लगाने होंगे: मुफ्त में पाएं Cheerful Bunny पैराशूट और 3x गोल्ड रॉयल वाउचर्स (अंतिम तिथि: 29 फरवरी 2024)अगर खिलाड़ियों को सभी रिवॉर्ड्स एक साथ प्राप्त करना है, तो गेम के अंदर 15 हेडशॉट्स लगाना होगा। फिर इनाम को क्लेम कर सकते हैं। वेपन लूट क्रेट में खिलाड़ियों को 4 प्रकार की गन स्किन्स मिलेगी। यहां पर स्किन्स के नाम मौजूद है:Titanium MP40Steel Winds UMPSilver Bullet M14Divine Explosion M79Free Fire MAX में ऊपर मौजूद गन के अलग-अलग एट्रीब्यूट्स देखने को मिल जाएंगे, जिनका फायदा मैदान पर उपयोग करते समय होगा।Aim for the Head इवेंट से रिवॉर्ड्स कैसे प्राप्त करें? View this post on Instagram Instagram Postइवेंट से आयटम्स को प्राप्त करना आसान होता है। अगर नए खिलाड़ियों को जानकारी पता नहीं है, तो नीचे दी गई स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:स्टेप 1: स्मार्टफोन में गेम को लॉगिन करना होगा।स्टेप 2: लॉबी में बायीं ओर "Events" वाले बटन पर टच करें।स्टेप 3: "Activities" टैब में "Aim for the Head" इवेंट को चुनना होगा।स्टेप 4: मिशन्स पूरे होने पर दायीं ओर क्लेम बटन पर टच करके रिवॉर्ड्स को प्राप्त कर सकते हैं।