Stats: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) के कई तगड़े खिलाड़ी हैं और वो लगातार वीडियो डालकर फैंस का मनोरंजन करते हैं। भारत में अलग-अलग भाषा में वीडियो डाली जाती है। AJ's Gaming Zone शानदार यूट्यूबर हैं और वो मलयालम में वीडियो डालते हैं। AJ's Gaming Zone की Free Fire MAX ID, स्टैट्स, यूट्यूब चैनल और अन्य जानकारी पर एक नज़र डालने वाले हैं।
AJ's Gaming Zone की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य जानकारी
AJ's Gaming Zone की Free Fire MAX ID 158401894 है और वो 73 लेवल पर हैं। उनका IGN Tital Ajmal है और नीचे उनके बैटल रॉयल स्टैट्स हैं:
करियर स्टैट्स
AJ's Gaming Zone ने क्लैश स्क्वाड मोड में 9852 मैच खेले हैं और इसमें से उनकी 1788 में जीत हुई है। वो 27684 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.43 का है। उन्होंने 2332 डुओ मैचों में से 364 जीते हैं। वो 6114 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.11 का है। सोलो मोड में AJ's Gaming Zone ने 1724 मैच खेले हैं और उन्हें 152 में जीत मिली है। वो 3726 किल कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.37 का है।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स 14 नवंबर 2024 तक के हैं। आगे जाकर इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है।)
यूट्यूब चैनल
AJ's Gaming Zone ने 4 साल पहले वीडियो डाली थी और इसके बाद से वो अपने चैनल पर एक्टिव हैं। उनके चैनल पर आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले आई थी। उनके चैनल पर 6 लाख 76 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और 507 वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। आप यहां क्लिक करके सीधा उनके चैनल पर जा चुके हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स से जुड़ी खबरें और इवेंट्स को लेकर अपडेट्स आप यहां पा सकते हैं।