Ajjubhai’s (Total Gaming) एक भारतीय प्रसिद्व Free Fire Max कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शरूआत की थी। इस यूट्यूबर का रियल नामAjjuBhai है। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर 32.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 1857 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को करोड़ो गेमर्स देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Ajjubhai’s (Total Gaming) की Free Fire Max ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, रियल नाम और अन्य डिटेल्स बताने वाले हैं।
नोट : Free Fire Maxभारतीय सरकार के द्वारा गूगल प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया गया है। इसलिए, फ्री फायर मैक्स को करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है।
Ajjubhai’s (Total Gaming) की Free Fire Max ID, स्टैट्स
Ajjubhai’s (Total Gaming) की Free Fire Max ID 137719383 है।
करियर स्टैट्स
Ajjubhai’s (Total Gaming) ने गरेना फ्री फायर मैक्स में 12900 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 3071 में जीत मिली हैं। इस दौरान उन्होंने 49975 किल्स किये हैं और उनका K/D 5.08 रेश्यो का है। इसके साथ ही उन्होंने डुओ मोड में 1838 मैच खेले हैं और उन्हें 358 में जीत मिली हैं। इसके साथ ही 7314 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D 4.94 का है। उन्होंने सोलो मोड में 1033 मैचों में से 93 जीत दर्ज की हुई है। इसके साथ ही उनका K/D 2.78 रेश्यो का है जबकि वो 2616 किल्स कर चुके हैं।
रैंक स्टैट्स
Total Gaming ने गरेना फ्री फायर मैक्स में क्लैश स्क्वाड रैंक मोड 1 स्क्वाड मैच खेला है और उन्होंने 1 किल्स किया है। उनका K/D रेश्यो 3.00 का है। इस यूट्यूबर के डुओ और सोलो स्टैट्स शून्य है।
नोट : AjjuBhai (Total Gaming) के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है जो भविष्य में कभी भी बदल सकती है।
यूट्यूब चैनल
Total Gaming ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस खिलाड़ी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 3.27 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है और उन्होंने 1857 वीडियोस अपलोड किये हैं। इस खिलाड़ी को मिलियन दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसके आलावा ये उनके आधिकारिक चैनल पर बेहतरीन कंटेंट प्रदान करते हैं। इस खिलाड़ी के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।