AjjuBhai यह एक भारतीय फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने काफी समय पहले गेमिंग करियर की शुरुआत की थी। वर्तमान में इस यूट्यूबर के आधिकारिक चैनल पर 31.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने 3152 वीडियोस अपलोड किये हैं। ये उनके ऑफिसियल चैनल पर लाइव स्ट्रीम और मजेदार कंटेंट अपलोड करते हैं। इस प्लेयर को करोड़ों दर्शक देखना पसंद करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Ajjubhai (Total Gaming) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, रियल नाम और यूट्यूब चैनल पर नजर डालने वाले हैं।
Edited by Sawan E-Sports