AjjuBhai यह एक प्रसिद्व Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस खिलाड़ी ने यूट्यूब पर अभी तक फेस रिवील नहीं किया है। वर्तमान में AjjuBhai के आधिकारिक चैनल पर 29.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजदू है। खैर, इस आर्टिकल में हम AjjuBhai (Total Gaming) की Free Fire ID, स्टैट्स, यूट्यूब चैनल, और अन्य जानकारी बताने वाले हैं।
AjjuBhai (Total Gaming) की Free Fire ID, स्टैट्स
AjjuBhai की Free Fire ID 451012596 है।
करियर स्टैट्स
AjjuBhai ने Free Fire में 12484 स्क्वाड मैच खेलकर 2995 में जीत हासिल की है। उन्होंने 47904 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.05 का है। इस प्लेयर ने डुओ मोड में 1822 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 356 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7266 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.96 का है। इस फेसम यूट्यूबर ने Free Fire सोलो मोड में 984 मैच खेलकर 90 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2519 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.82 का है।
रैंक स्टैट्स
AjjuBhai ने Free Fire रैंक मोड में 93 स्क्वाड मैच खेलकर 13 में जीत हासिल की है। उन्होंने 463 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 5.79 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 8 मैच खेलकर 5 में जीत हासिल की है। उन्होंने 45 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 15.00का है। Total Gaming ने सोलो मोड में 3 मैच खेलकर 10 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 3.33 का है।
नोट: AjjuBhai के स्टैट्स की जानकारी प्रोफाइल को देखकर दी गई है। भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं।
यूट्यब चैनल
Garena Free Fire में AjjuBhai सबसे प्रोफेशनल प्लेयर है। इस खिलाड़ी ने अपने गेमिंग करियर में यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2018 में की थी। वर्तमान में Total Gaming के चैनल पर 2.92 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने कुल 1,618 वीडियोस अपलोड किये हैं। Total Gaming के आधिकारिक चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।