Free Fire MAX के पूरी दुनिया में कंटेंट क्रिएटर्स मौजूद हैं लेकिन सबसे बड़े यूट्यूबर Ajjubhai हैं। आपको बता दें कि वो Total Gaming यूट्यूब चैनल चलाते हैं और उनके चैनल पर 33.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वो कुछ और चैनल्स भी चलाते हैं जिनका नाम Ajay Verse, Ajjubhai, TG Highlights और Total Gaming Shorts है। इसलिए इस आर्टिकल में हम Total Gaming की Free Fire MAX ID, स्टैट्स और अन्य चीज़ों को लेकर बात करेंगे।
Ajjubhai की Free Fire MAX ID और स्टैट्स
Ajjubhai की Free Fire MAX ID 451012596 है। यह रहे उनके स्टैट्स:
करियर स्टैट्स
अजय ने अभी तक 1046 सोलो मैचों में हिस्सा लिया है और उन्हें 95 में जीत मिली है। वो 2667 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.80 का है। Ajjubhai ने डुओ मोड में 1838 मैच खेले हैं और उन्होंने 358 में जीत दर्ज की है। वो 7314 एलिमिनेशन कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.94 का है। Total Gaming ने 12912 मैचों में से 3075 में जीत हासिल की है। उन्होंने अभी तक 50008 किल्स किए हैं और उनका K/D रेश्यो 5.08 का है।
रैंक स्टैट्स
Total Gaming ने अभी तक कोई भी सोलो या डुओ मैच नहीं खेला है। उन्होंने 1 ही स्क्वाड मैच खेला है और उन्होंने 5 किल्स किए हैं।
नोट: Ajjubhai के स्टैट्स समय के साथ बदल सकते हैं क्योंकि वो लगातार गेम्स खेलते हैं।
यूट्यूब चैनल
अजय ने Total Gaming चैनल की शुरुआत दिसंबर 2018 में की थी और इसके बाद से अभी तक वो 1900 से ज्यादा वीडियो डाल चुके हैं। उनके फेसबुक पेज पर 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 3.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। पिछले 30 दिनों में उन्होंने 2 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और 53.692 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं।