AjjuBhai यह प्रोफेशनल Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जो भारतीय यूट्यूबर है। इस खिलाड़ी के यूट्यूब चैनल का नाम TOTAL GAMING है। उनके चैनल पर इस समय 25.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। View this post on Instagram A post shared by Total Gaming - Free Fire (@totalgaming_official)खैर, इस आर्टिकल में हम Ajjubhai (Total Gaming) की Garena Free Fire UID, स्टैट्स, कुल कमाई, डिस्कॉर्ड लिंक और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।AjjuBhai की Garena Free Fire UIDउनकी Garena Free Fire की UID 451012596 है।Ajjubhai (Total Gaming) के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्स करियर स्टैट्सAjjuBhai ने Free Fire में 11718 स्क्वाड मैच खेलकर 2848 में जीत हासिल की है। उन्होंने 44101 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.97 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 1770 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 343 में जीत हासिल की है। उन्होंने 7026 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 4.92 का है। इस फेमस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 931 मैच खेलकर 85 में जीत हासिल की है। उन्होंने 2394 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.83 का है।ये भी पढ़ें:- A_S Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, हेडशॉट, सब्सक्राइबर्स और अन्य जानकारी रैंक स्टैट्स रैंक स्टैट्सइस यूट्यूबर ने Free Fire के रैंक मोड में 226 स्क्वाड मैच खेलकर 84 में जीत हासिल की है। उन्होंने 113 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 7.84 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 73 मैच खेलकर 26 में जीत हासिल की है। उन्होंने 420 किल्स किये हैं, और उनका K/D रेश्यो 8.94 है। उन्होंने सोलो मोड में 23 मैच खेलकर 6 में जीत हासिल की है। उन्होंने 96 किल्स किये हैं, और उनका K/D रेश्यो 5.65 का है।नोट: इस आर्टिकल में AjjuBhai के स्टैट्स वर्तमान के लिए बताए है, क्योंकि यह खिलाड़ी डेली गेम खेलते हैं इसलिए स्टैट्स बदल सकते हैं। AjjuBhai की कमाई कुल कमाईसोशल ब्लेड के अनुसार Total gaming की यूट्यूब से महीने की कमाई $61.5K से $983.8K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभगन $737.8K से $11.8 मिलियन है।AjjuBhai (Total Gaming) का डिस्कॉर्ड लिंकडिस्कॉर्ड लिंकAjjuBhai के डिस्कॉर्ड सर्वर पर इस समय 426,606 मेंबर्स है, अगर खिलाड़ी को जुड़ना है तो डायरेक्ट यहां क्लिक करें।AjjuBhai का यूट्यूब चैनलइस खिलाड़ी ने चैनल की शुरुआत 2018 में की थी, इस समय उनके चैनल पर 25.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। उन्होंने 1379 वीडियोस अपलोड किये हैं। Total Gaming के चैनल पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।AjjuBhai के सोशल मिडिया एकाउंट्स View this post on Instagram A post shared by Total Gaming - Free Fire (@totalgaming_official)ट्विटर: यहां क्लिक करें।इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फेसबुक: यहां क्लिक करें।ये भी पढ़ें:- Munna Bhai Gaming की Free Fire ID, K/D रेश्यो, हेडशॉट, कमाई और अन्य जानकारी