Ajjubhai (Total Gaming) भारत के सबसे प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है। उनके चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। उन्होंने अपनी हाल ही में एक वीडियो के दौरान हेडशॉट लगाने को लेकर टिप्स दिए।
Free Fire में सही तरह से हेडशॉट लगाने का तरीका Total Gaming ने साझा किया
इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जैसे खिलाडी हेडशॉट लगा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखना होगा:
#1 - क्रॉसहेयर को खींचना
हेडशॉट लगाने के लिए आपको शूटिंग के समय अपने थंब को नीचे खींचना है। इससे आपको विरोधियों के सिर्फ पर शॉट्स लगाने में मदद मिलेगी। इसके लिए आपको प्रेक्टिस करनी होगी और इससे सुधार देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) vs Pahadi Gaming: किसके Free Fire में बेहतर स्टैट्स है?
#2 - सेंसिटिविटी सेटिंग्स
Garena Free Fire में सेंसिटिविटी सेटिंग्स का काफी अहम किरदार है और उन्हें इसपर ध्यान देना चाहिए। आपको इन सेटिंग्स पर ध्यान देना होगा:
- जनरल
- रेड डॉट
- 2x स्कोप
- 4x स्कोप
- AWM स्कोप
खिलाडियों के पास अपने अनुसार सेटिंग्स को कम या ज्यादा करने का विकल्प रहता है। ऐसे में आप अपने डिवाइस के अनुसार सेटिंग्स कर सकते हैं। Free Fire में इससे आपके शॉट्स एकदम सही लगेंगे। Ajjubhai ने अपनी वीडियो में ये सेटिंग्स रखी है:
#3 - गन स्किन्स
गन स्किन्स की मदद से निशाना अच्छा हो जाता है। ऐसे में आप Free Fire में फायदा उठा सकते हैं और इससे हेडशॉट की संख्या बेहतर होती जाती हैं।
इसके अलावा Total Gaming ने बताया कि कैरेक्टर की ताकत का हेडशॉट लगाने से कोई मतलब नहीं है। खैर, आप पूरी वीडियो यहां देख सकते हैं:
ये भी पढ़ें:- Ajjubhai (Total Gaming) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी